नक्सली हिंसा में मारे गये गौरी की पत्नी को पांच लाख
बांका/भागलपुर : तीन वर्ष पहले 30.8.2014 को नक्सली हिंसा में मृत बांका के गौरी शंकर सिंह की पत्नी जमुनी देवी को राज्य सरकार पांच लाख रुपये देगी. यह राशि गृह विभाग ने बांका के जिलाधिकारी को आवंटित कर दी है. गौरी शंकर सिंह बांका के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराकुरा गांव के रहनेवाले थे. उनकी […]
बांका/भागलपुर : तीन वर्ष पहले 30.8.2014 को नक्सली हिंसा में मृत बांका के गौरी शंकर सिंह की पत्नी जमुनी देवी को राज्य सरकार पांच लाख रुपये देगी. यह राशि गृह विभाग ने बांका के जिलाधिकारी को आवंटित कर दी है. गौरी शंकर सिंह बांका के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराकुरा गांव के रहनेवाले थे. उनकी पत्नी को दी जानेवाली राशि अनुग्रह अनुदान के रूप में भुगतान किया जायेगा.