डीआइजी का मोबाइल बरामद, युवक गिरफ्तार

शंभुगंज : पुलिस ने बुधवार को चौतरा गांव में छापामारी कर दिल्ली से गायब हुए डीआइजी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गांव का ही सूरज कुमार पिता अशोक यादव है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के चौतरा गांव के सूरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 5:35 AM

शंभुगंज : पुलिस ने बुधवार को चौतरा गांव में छापामारी कर दिल्ली से गायब हुए डीआइजी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गांव का ही सूरज कुमार पिता अशोक यादव है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के चौतरा गांव के सूरज कुमार मजदूरी करने दिल्ली गया था.

जहां उन्होंने ग्रीन पार्क दिल्ली से एक एंड्राॅयड सेट मोबाइल पाया था. जो मोबाइल दिल्ली के डीआइजी अमित कुमार जैन का था. अमित कुमार जैन भागलपुर प्रक्षेत्र के भी डीआइजी रह चुके हैं. मोबाइल खोने के बाद उक्त मोबाइल को सर्विलांस पर लिया गया था. सूरज ने उस मोबाइल का सिम निकालकर उसमें दूसरा सीम लगाकर चला रहा था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस शंभुगंज पुलिस के सहयोग से चौतरा गांव में छापामारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version