10 बीघा चने की फसल में दाना नहीं, मुरझा रहे किसानों के चेहरे
बांका : खरीफ की बेहतर खेती से खिले किसानों के चेहरे इस बार रबी की फसल देख मुरझाने लगे हैं. चने की खेती करने वाले सैकड़ों किसानों को इस बार जबरदस्त झटका लगने जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के मंझियारा व बिंडी बहियार के करीब 10 बीघा खेत में लगी चने की फसल में दाना […]
बांका : खरीफ की बेहतर खेती से खिले किसानों के चेहरे इस बार रबी की फसल देख मुरझाने लगे हैं. चने की खेती करने वाले सैकड़ों किसानों को इस बार जबरदस्त झटका लगने जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के मंझियारा व बिंडी बहियार के करीब 10 बीघा खेत में लगी चने की फसल में दाना नहीं आया है. किसान सिर पीटने को मजबूर हैं.
पीड़ितों की सुधी लेने न तो केवीके और न ही कृषि विभाग की टीम पहुंची है. किसानों के अनुसार चने की फसल में दाना नहीं आया और अब कीड़े का प्रकोप है, जो फूट रहे दाने पर कुप्रभाव डाल रहे हैं. पानी की कमी से चना की फसल प्रभावित हुई है. सिंचाई नहीं होने से पौधे ठीक ढंग से नहीं उग पाये हैं. दलहन की अन्य फसल पर भी असर पड़ रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मकई खेती में भी अबतक दाना नहीं आया है.