सिपाही गौरी शंकर हत्या की जांच सीबीआइ करे
शिष्टमंडल ने डीएम कुंदन कुमार को ज्ञापन सौंप न्याय की लगायी गुहार कहा कि बेगूसराय पुलिस ने मानवता को शर्मसार करते हुए एक सिपाही को बर्बरता से पीटकर मार डाला बांका : सिपाही सह विशनपुर निवासी गौरीशंकर सिंह की सामान्य मौत नहीं बल्कि हत्या हुई है. डीएसपी ने साजिश के तहत बिहार पुलिस के हाथ […]
शिष्टमंडल ने डीएम कुंदन कुमार को ज्ञापन सौंप न्याय की लगायी गुहार
कहा कि बेगूसराय पुलिस ने मानवता को शर्मसार करते हुए एक सिपाही को बर्बरता से पीटकर मार डाला
बांका : सिपाही सह विशनपुर निवासी गौरीशंकर सिंह की सामान्य मौत नहीं बल्कि हत्या हुई है. डीएसपी ने साजिश के तहत बिहार पुलिस के हाथ गौरीशंकर सिंह की जमकर पीटायी करवा दी. निहत्थे श्री सिंह के हाथ-पैर बांधकर जानवर की तरह पीट दिया गया. यही नहीं जेल में साजिश के तहत जान तक ले ली गयी. परंतु नीतीश कुमार का सुशासन बिहार केवल मुंह ताकता रहा है. बांका की जनता पूछना चाहती है कि केवल कानून जनता के लिए ही है या पुलिस भी उसी के अंतर्गत आती है. पुलिस ने मानवता को शर्मसार किया है. जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साधे ली है. अन्य प्रशासनिक वर्ग भी अनजान बने बैठे हैं.
यह जंगलराज से कम भयानक दृश्य है क्या. उक्त बातें हर प्रदर्शनकारी की जुबां पर थी. हाथ में न्याय की मांग का बैनर थामे सैकड़ों प्रदर्शनकारी दिवंगत गौरी शंकर सिंह के परिवार को न्याय दिलाने सड़क पर उतर गये है. जुलूस की शक्ल में लोगों का हुजूम सोमवार को गांधी चौक से समाहरणालय मुख्य द्वार पर पहुंचा. इस दौरान बेगूसराय पुलिस प्रशासन व संबंधित डीएसपी दिनेश कुमार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन की अगुआई बांका दर्जनों सामाजिक संगठन के साथ बांका विकास मंच ने किया. वहीं सभी ने एक आवाज में गौरीशंकर सिंह प्रकरण की जांच सीबीआइ को सौंपने की बात कही. इस मौके पर रिगन सिंह, सोले सिंह, रवि रंजन तोमन, कुमार रजनीश उर्फ सोनू सिंह, आदित्य अंकिचन, अमिता पम्मी, बंटी सिंह, गोपी, राहुल कश्यप, लालू प्रसाद यादव, टार्जन, राकेश कुमार सिंह, कंचन कुमारी सिंह, नवनीत संजीव सिंह, दीपक सिंह सहित अन्य प्रमुख रुप से मौजूद थे. शिष्टमंडल ने प्रदर्शन के उपरांत डीएम कुंदन कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही न्याय की गुहार लगायी.
पीएम तक पहुंचायी गयी आवाज : दिवंगत गौरी शंकर सिंह की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार को इ-मेल आइडी के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करायी. साथ ही पुलिस की बर्बरता की पूरी जानकारी दी. पीड़िता ने जल्द ही इसकी जांच सीबीआइ को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की.