दो चचेरी बहनों का पेड़ में लटका मिला शव
बांका : बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुवाटांड़ गांव के बाहर आम के पेड़ में दो चचेरी बहनों का शव लटका मिला. दोनों बहनों ने एक ही दुपट्टा के एक-एक पल्लू में लटक कर फांसी लगा ली. घटना रविवार देर रात की बतायी जाती है. सोमवार सुबह आम के पेड़ पर दोनों दलित छात्रा का शव […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 3, 2018 5:09 AM
बांका : बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुवाटांड़ गांव के बाहर आम के पेड़ में दो चचेरी बहनों का शव लटका मिला. दोनों बहनों ने एक ही दुपट्टा के एक-एक पल्लू में लटक कर फांसी लगा ली. घटना रविवार देर रात की बतायी जाती है. सोमवार सुबह आम के पेड़ पर दोनों दलित छात्रा का शव झुलते देखा गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
सूचना पाते ही घटनास्थल पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन के नेतृत्व में एसआइ पवन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस फोर्स पहुंच गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद परिवार को शव सौंप दिया गया. पुलिस ने घटना के संदर्भ में परिजन से बातचीत की. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों नाबालिग चचेरी बहनों के बीच समलैंगिक संबंध था. कई बार दोनों को गलत हरकत करते हुए भी पकड़ा गया था. रविवार देर रात दोनों को एक साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया था. उसके बाद अभिभावकों ने दोनों को फटकार लगायी.
दो चचेरी बहनों का…
उसके बाद परिवार के सभी सदस्य खाना-पीना खाकर सोने चले गये. इसी बीच दोनों ने बाहर निकल कर फांसी लगा ली. हालांकि पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में मौत की गुत्थी सुलझा ली. परंतु नाबालिग लड़कियों का इस तरह फांसी लगा लेना कुछ और कारणों की ओर इशारा करता है. हालांकि यह जांच का विषय है. वहीं परिजनों के बयान पर पुलिस ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
फांसी पर लटकी लड़की की कलाई में लिखा था केएम राज आइ लव यू
– कहा जाता है कि नाबालिग बहनें एक साथ जीने-मरने की खाती थी कसमें
थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुवाटांड़ में हुई दो दलित छात्रा की मौत ने जिले भर में सनसनी फैला दी. दोनों का पेड़ पर लटके शव की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जगह-जगह से इसकी प्रतिक्रिया आती रही. एक लड़की ने अपने बायें हाथ की कलाई पर केएम राज आइ लव यू व ऊपरी सिरे पर केएम लिखा हुआ था. जिससे अटकलों का बाजार गर्म रहा. पुलिस व परिजन के मुताबिक दोनों के बीच समलैंगिक संबंध था. दोनो साथ जीने-मरने की कसमे खाया करती थी. संदेह हाथ की कलाई पर लिखे गये चंद शब्द पैदा करती है. केएम राज का अर्थ कुछ और निकाल रहे हैं. बहरहाल, यह जांच का विषय है. परंतु नादान उम्र में जिस तरह का प्रयास कर मौत को गले लगाया गया है, उससे लोग अचंभित हैं. मौत के बाद तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. मौत की वजह प्रताड़ना या साजिश भी बताया जा रहा है. परंतु पुलिस ने पहले ही इसकी पुष्टि तेजी करते हुए समलैंगिक व आत्महत्या से जोड़ दिया है.
शिवरात्रि के अवसर पर घर से फरार हो गयी थीं दोनों बहनें : ग्रामीण व परिजन के मुताबिक दोनो बहनें एक बार शिवरात्रि के आसपास घर से भाग गयी थी. जीआरपी ने दोनों को भागलपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिवार के हवाले किया था. बताया जाता है कि दोनों पास के ही प्रोन्नत मध्य विद्यालय गौकारा में पढ़ती थी.
बांका
एक ही दुपट्टे के पल्लू से दोनों नाबालिगों ने लगा ली फांसी
दोनों को संदिग्ध अवस्था में देख परिजनों ने लगायी थी फटकार
ब्लेड से बायें हाथ की कलाई पर लिखा था प्रेमी का नाम
विशुवाटांड़ गांव में दो चचेरी बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. परिजन व ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों के बीच समलैंगिक संबंध था. हालांकि थानाध्यक्ष को घटना की पूरी पड़ताल करने का निर्देश दिया गया है.