बिना ढक्कन वाले नाले में महिला गिरी, टूटा हाथ
बांका : शहर के वार्ड नंबर 11 भागलपुर पुरानी बस स्टैंड मुहल्ला में क्षतिग्रस्त नाली में गिरकर एक महिला बुरी तरीके से जख्मी हो गयी. बताया जा रहा है कि मुहल्ले का पानी निकासी के लिए सड़क के बीचो-बीच नाला का निर्माण किया गया है. विडंबना यह है कि सड़क निर्माण के बाद संवेदक द्वारा […]
बांका : शहर के वार्ड नंबर 11 भागलपुर पुरानी बस स्टैंड मुहल्ला में क्षतिग्रस्त नाली में गिरकर एक महिला बुरी तरीके से जख्मी हो गयी. बताया जा रहा है कि मुहल्ले का पानी निकासी के लिए सड़क के बीचो-बीच नाला का निर्माण किया गया है. विडंबना यह है कि सड़क निर्माण के बाद संवेदक द्वारा बीच सड़क पर बने नाली में कई जगहों पर ढक्कन नहीं लगाया है. मंगलवार को मुहल्ला के मधुसूदन सिन्हा के पत्नी मुकुल सिन्हा मार्केट से घर वापस लौट रही थी. सड़क पर अंधेरा रहने के कारण उनका पैर नाली में चला गया और वह नाली में गिरकर जख्मी हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उनका पैर व हाथ में गंभीर चोटें आयी है. जिनका इलाज निजी चिकित्सक के पास जारी है. चिकित्सक के अनुसार उनका हाथ टूट गया है. उधर इस संबंध में व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनिल चौधरी, मुहल्लावासी धनंजय कुमार यादव व पवन कुमार आदि ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद संवेदक ने नाला पर ढक्कन नहीं लगाया. जिसके कारण उक्त नाला में कई लोग गिर कर जख्मी हो चुके है. कई बार इस मामले को लेकर नगर प्रशासन से ढक्कन लगाने की गुहार भी की गयी, लेकिन मामला जस का तस पड़ा हुआ है.