नगर परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी, आठ मई को होगा मतदान
बांका : नगर परिषद आम चुनाव 2018 के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए बांका जिला नगर परिषद चुनाव संबंधित सभी सूचना जारी कर दिया है. जिसके आलोक में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने, नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तीथी, विधिमान्य नामांकनों की सूची का प्रकाशन, अभ्यर्थियों की वापसी तथा […]
बांका : नगर परिषद आम चुनाव 2018 के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए बांका जिला नगर परिषद चुनाव संबंधित सभी सूचना जारी कर दिया है. जिसके आलोक में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने, नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तीथी, विधिमान्य नामांकनों की सूची का प्रकाशन,
अभ्यर्थियों की वापसी तथा वापसी के बाद सूची प्रकाशन सहित चुनाव- चिन्ह, मतदान व मतगणना की तिथि भी निर्धारित हो गयी है. इस बाबत जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है, चुनाव से संबंधित सभी कार्यक्रमों की सूचना सभी स्तर पर दी गयी है.
चुनाव संबंधित निर्धारित तिथि
नामांकन- 9- 17 अप्रैल तक. नामांकन पत्रों की संवीक्षा- 18 व 19 अप्रैल. विधिमान्य नामांकनों की सूची प्रकाशन- 19 अप्रैल. अभ्यर्थियों की वापसी- 21 अप्रैल तक. अभ्यर्थिता वापसी के बाद अभ्यर्थियों की सूची- 21 अप्रैल को. चुनाव चिह्न आवंटन- 21 अप्रैल को. मतदान की तिथि- 8 मई. मतगणना- 10 मई 2018 को.
आवेदिका ने डीआइजी को आवेदन दे लगायी गुहार