बालू चोरी के लिए काटा गया तटबंध, विभाग ने कराया दुरुस्त
बांका : नदी का तटबंध काट कर बालू चोरी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है. खनन विभाग ने गुरुवार को बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलाहू, करमा व रजौन थाना क्षेत्र के मझौनी नदी घाट में काटे गये तटबंध को पोकलेन से बंद करवाया. जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान के नेतृत्व में यह कार्रवाई […]
बांका : नदी का तटबंध काट कर बालू चोरी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है. खनन विभाग ने गुरुवार को बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलाहू, करमा व रजौन थाना क्षेत्र के मझौनी नदी घाट में काटे गये तटबंध को पोकलेन से बंद करवाया. जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. बताया जाता है कि तटबंध का बड़ा हिस्सा काट कर रात के अंधेरे में अवैध रूप से बालू का उठाव किया जाता था. विभाग को इसकी सूचना मिली. उसके बाद स्थल का निरीक्षण किया गया.
और तटबंध को दुरुस्त कर दिया गया. वहीं विभाग बालू चोरी में संलिप्त बालू माफियाओं की सूची तैयार करने में जुट गया है. करीब 25 – 30 लोगों पर कार्रवाई की तैयारी है. बताया जाता है कि तटबंध काटने में स्थानीय लोगों के साथ कुछ बाहरी भी हैं, जो अवैध रूप से बालू निकाल कर उसे रातों-रात गुप्त रास्ते से तय स्थान पर पहुंचाते थे.
नाम चिह्नित कर सभी पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जिले के गोलाहू, करमा व मझौनी समीप नदी के तटबंध काट कर बालू का उठाव किया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलते ही सभी जगहों पर काटे गये तटबंध को दुुरुस्त करा दिया गया है. इसके साथ ही तटबंध काट कर बालू बेचने में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है.