बारिश से खेत-खलिहान में गेहूं में निकल रहे अंकुर
होटल व्यवसायी ने जान मारने की धमकी का लगाया आरोप फारबिसगंज : शहर के सदर रोड में स्थित प्रसिद्ध होटल बाला जी के प्रोपराइटर सह युवा व्यवसायी गोपाल अग्रवाल पिता जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने पड़ोसी अनिल कुमार अग्रवाल पिता बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ जान मारने के धमकी देने से संबंधित एक लिखित आवेदन स्थानीय थाना […]
होटल व्यवसायी ने जान मारने की धमकी का लगाया आरोप
फारबिसगंज : शहर के सदर रोड में स्थित प्रसिद्ध होटल बाला जी के प्रोपराइटर सह युवा व्यवसायी गोपाल अग्रवाल पिता जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने पड़ोसी अनिल कुमार अग्रवाल पिता बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ जान मारने के धमकी देने से संबंधित एक लिखित आवेदन स्थानीय थाना में दे कर न्याय की गुहार लगाया है. दिये गये आवेदन में गोपाल अग्रवाल ने बताया है कि उनके होटल के उत्तर भाग में पीएनबी बैंक एवं आवासीय मकान अनिल अग्रवाल का है. जो पैसे व दबंग व्यक्ति हैं.
आवेदन में बताया है कि उसने उनके मोबाइल पर बार-बार एवं होटल में आकर मौखिक रूप से जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि अपना होटल उनके हाथ बेच दो और इस शहर को छोड़ कर बाहर व्यापार करो. नहीं तो तुम्हारे ऊपर विभिन्न प्रकार के गलत मुकदमा करेंगे और कही पर भी जान से मरवा देंगे. पीड़ित गोपाल अग्रवाल ने आवेदन में बताया है कि उनके ऊपर साजिश कर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कर चुका है. पीड़ित ने अपने आवेदन में पुलिस प्रशासन से मांग की है कि स्थल जांच कर उचित कार्रवाई करें.
इधर बताया जाता है कि विगत 04 अप्रैल को गोपाल अग्रवाल के पड़ोसी अनिल अग्रवाल ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दे कर पड़ोस के होटल बालाजी के छत से उनके पीएनबी के छत पर बोतल व ईंट, पत्थर तथा कचरा फेंके जाने की जानकारी पुलिस को देते हुए जांच की मांग की थी. दूसरे पक्ष के अनिल अग्रवाल ने गोपाल अग्रवाल द्वारा लगाये जा रहे आरोपों को बिल्कुल बेबुनियाद बताया है. हालंकि, पुलिस भी दोनों के आवेदन पर अभी जांच कर रही हैं. वहीं उक्त मामले में समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा भी आपसी समझौता के तहत मामले का निबटारा करने व मेल मिलाप कराने में लगे हैं.