नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान वार्ड पांच में प्रत्याशी ने उठाया दो बच्चे से अधिक होने का मामला
बांका : नगर परिषद चुनाव 2018 के नामांकन के बाद बुधवार को वार्ड संख्या 1 से लेकर 17 तक की संवीक्षा की गयी. गुरुवार को शेष बचे वार्डों की संवीक्षा की जायेगी. संवीक्षा के दौरान विभिन्न वार्डों के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा है. कई प्रत्याशियों के द्वारा उनके वार्ड में चुनाव […]
बांका : नगर परिषद चुनाव 2018 के नामांकन के बाद बुधवार को वार्ड संख्या 1 से लेकर 17 तक की संवीक्षा की गयी. गुरुवार को शेष बचे वार्डों की संवीक्षा की जायेगी. संवीक्षा के दौरान विभिन्न वार्डों के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा है. कई प्रत्याशियों के द्वारा उनके वार्ड में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पर कई तरह दावा आपत्ति किया गया. इसी कड़ी में वार्ड नं. 5 के प्रत्याशी माधुरी सिंह ने इस वार्ड में चुनाव लड़ रहे एक अन्य प्रत्याशी बीबी नरगिस के प्रस्तावक व समर्थक को 2008 के बाद दो बच्चा से अधिक होने का आरोप लगाया है.
जिस मामले में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया है कि जांच के लिए बनायी गयी टीम में बीडीओ, सीओ बांका, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व सीडीपीओ बांका को अधिकृत किया गया है. जिन्हें अपनी रिपोर्ट आज सौंप देनी है. आगे उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ रही बीबी नरगिस को भी जांच टीम के समक्ष अपनी पूरी बात रखने का मौका दिया है. वहीं अन्य दावा आपत्ति का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में कार्यपालक अभियंता भागलपुर मौजूद थे.