बांका : सड़क हादसों में तीन की मौत

बांका : बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी, वहीं दो युवक जख्मी हो गये. सदर थाना क्षेत्र के समुखिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर समुखिया बस्ती जाने वाले मार्ग के पास बुधवार की शाम बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 6:26 AM

बांका : बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी, वहीं दो युवक जख्मी हो गये. सदर थाना क्षेत्र के समुखिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर समुखिया बस्ती जाने वाले मार्ग के पास बुधवार की शाम बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में एक और जख्मी युवक मौके पर से ही फरार हो गया. पुलिस उसकी खोज कर रही है.

इस घटना में शहर के शांतिनगर मुहल्ला निवासी बॉबी सिंह (16) पिता स्व अलखदेव सिंह व चंदन कुमार (20) पिता मांगन साह की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि बॉबी, चंदन व एक अन्य युवक बाइक पर सवार होकर बांका से पोखरिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक सड़क किनारे मौजूद

बांका : सड़क हादसों…
शीशम के पेड़ से जा टकरायी. जिसमें दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के समुखिया-पोखरिया मुख्य मार्ग पर पड़रिया गांव के पास घटी. बुधवार को तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक की चपेट में बाइक सवार के आ जाने से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक समेत एक अन्य सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. मृतक संतोष कुमार (30) पिता देवी साह भागलपुर जिला अंतर्गत सन्हौला थाना क्षेत्र के सखुआ गांव का निवासी बताया जा रहा है. जख्मी में एक अंकिज कुमार पिता सिकंदर साह सदर थाना क्षेत्र के लीलागोड़ा तो दूसरा छोटू धोरैया थाना क्षेत्र के अहिरो चलना गांव का रहने वाला है.
समुखिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर पेड़ से टकरायी बाइक, दो युवकों की गयी जान
समुखिया-पोखरिया मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ बाइक सवार की मौत, दो जख्मी

Next Article

Exit mobile version