..ताकि मतगणना हो निष्पक्ष

बांकाः कल होने वाली लोकसभा चुनाव के मतगणना के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है. बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी अभ्यर्थी, मतगणना अभिकर्ता सहित अन्य को एसडीएम शिव कुमार पंडित और डीसीएलआर ब्रजेश कुमार ने ट्रेनिंग दी. नहीं जा सकेगें किसी टेबुल पर: मतगणना के दिन बनायी गयी 14 टेबुल पर जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 6:18 AM

बांकाः कल होने वाली लोकसभा चुनाव के मतगणना के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है. बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी अभ्यर्थी, मतगणना अभिकर्ता सहित अन्य को एसडीएम शिव कुमार पंडित और डीसीएलआर ब्रजेश कुमार ने ट्रेनिंग दी.

नहीं जा सकेगें किसी टेबुल पर: मतगणना के दिन बनायी गयी 14 टेबुल पर जो एजेंट जिस टेबुल के लिए अधिकृत किये गये हैं, वो किसी दूसरी टेबुल पर नहीं जा सकेंगे. वहीं सभी उपस्थित अभ्यर्थी, मतदान अभिकर्ता को प्रपत्र 17 सी 2 में मतगणना के दिन अंकित इवीएम की पहचान करने को भी बताया गया.

पार्टी के लोगों से सभागार हुआ खचाखच: एसडीएम शिव कुमार पंडित और डीसीएलआर ब्रजेश कुमार के संयुक्त निर्देशन में प्रत्याशी के द्वारा बहाल किये गये लोगों से पूरा सभागार खचाखच भरा हुआ था. सभी अपना पहचान पत्र लेने में व्यस्त थे. वहीं दूसरी ओर डीडीसी प्रदीप कुमार ने कल होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त किये गये सभी अधिकारी को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण मतगणना हमारी प्राथमिकता है. वहीं इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार रजक और सुशील कुमार ने उपस्थित अधिकारी को भी मतगणना की जानकारी दी. मौके पर एडीएम शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार, डीपीआरओ , मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version