फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लाठी दिखा 89 हजार लूटे

तीन अज्ञात अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, बाइक लेकर भागे धोरैया : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस प्रषासन को धता बताते हुये थाना क्षेत्र के लहोरिया एवं पैर मार्ग के बीच लाठी का भय दिखाकर दिनदहाड़े भारत फिनांसियल इन्क्लुजर लिमिटेड कंपनी के कर्मी से बाइक समेत 89234 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने भय दिखाकर कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 6:49 AM

तीन अज्ञात अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, बाइक लेकर भागे

धोरैया : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस प्रषासन को धता बताते हुये थाना क्षेत्र के लहोरिया एवं पैर मार्ग के बीच लाठी का भय दिखाकर दिनदहाड़े भारत फिनांसियल इन्क्लुजर लिमिटेड कंपनी के कर्मी से बाइक समेत 89234 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने भय दिखाकर कर्मी से बाइक की चाभी छिन ली तथा डिक्की में रखे रुपये समेत बाइक लेकर चलते बने. जानकारी के अनुसार खगडि़या जिला के गोपीटोला गांव निवासी कर्मी कुंदन कुमार पैर गांव से महिला समुह से पैसा वसूल कर वापस आ रहा था.
तभी लहोरिया व पैर के बीच स्थित पूल के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने लाठी का भय दिखाकर बाइक को अपने कब्जे में लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने कर्मी के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने अपराधियों की गिरफतारी के लिये सघन छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने झाझा गांव के समीप से लावारिस हालत में बाइक को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष भाोएब आलम ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुये आवष्यक कार्रवाई की जायेगी. अपराधियों के धर पकड़ के लिये पुलिस प्रयासरत है.

Next Article

Exit mobile version