बांका : किसानों की भूमि खेती योग्य बनाये रखने के लिए इस बार भी तीव्र गति से मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में करीब एक लाख दो हजार 120 स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण का लक्ष्य रखा गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार बांका में किसानों को ऑनलाइन मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग आधुनिक एप के माध्यम से मिट्टी जांच की कार्रवाई पूरी करेगी. मिट्टी का नमूना संग्रह कर लैब में जांच कराया जायेगा. इसके बाद रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जायेगा. किसान आइडी के माध्यम से घर बैठे ही कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक जिले भर में करीब 18470 ग्रीड का निर्माण किया जायेगा. एक ग्रीड में दस किसानों के जमीन की मिट्टी का नमूना संग्रह किया जायेगा. कृषि कार्यालय ने प्रखंडवार ग्रीड व स्वायल हेल्थ कार्ड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है.