घर बैठे किसान प्राप्त कर सकेंगे मृदा स्वास्थ्य कार्ड

बांका : किसानों की भूमि खेती योग्य बनाये रखने के लिए इस बार भी तीव्र गति से मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में करीब एक लाख दो हजार 120 स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण का लक्ष्य रखा गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 6:54 AM

बांका : किसानों की भूमि खेती योग्य बनाये रखने के लिए इस बार भी तीव्र गति से मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में करीब एक लाख दो हजार 120 स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण का लक्ष्य रखा गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार बांका में किसानों को ऑनलाइन मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग आधुनिक एप के माध्यम से मिट्टी जांच की कार्रवाई पूरी करेगी. मिट्टी का नमूना संग्रह कर लैब में जांच कराया जायेगा. इसके बाद रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जायेगा. किसान आइडी के माध्यम से घर बैठे ही कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक जिले भर में करीब 18470 ग्रीड का निर्माण किया जायेगा. एक ग्रीड में दस किसानों के जमीन की मिट्टी का नमूना संग्रह किया जायेगा. कृषि कार्यालय ने प्रखंडवार ग्रीड व स्वायल हेल्थ कार्ड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है.

जिले भर में 102120 मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित
अब किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. मृदा स्वास्थ्य कार्ड के साथ ही उर्वरा मैप तैयार किया जा रहा है. ताकि पंचायत स्तर पर मिट्टी की वास्तविक स्थिति की जानकारी उपलब्ध की जा सके.
सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका
ग्रीड निर्माण का लक्ष्य
अमरपुर 2000
बांका 1598
बाराहाट 1485
बौंसी 1696
बेलहर 1800
चांदन 1598
धोरैया 2000
कटोरिया 1104
फुल्लीडुमर 1606
रजौन 1728
शंभुगंज 1900

Next Article

Exit mobile version