अब किसान इ-वॉलेट से क्रय करेंगे कृषि सामग्री

बांका : समृद्ध किसान निर्माण के लिए महत्वाकांक्षी प्रयास जल्द ही प्रभावी होना वाला है. किसान को अब पूंजी के आभाव में योजनाओं के लाभ से वंचित रहना नहीं पड़ेगा. इसके लिए कृषि विभाग ने अनोखी तरकीब निकाल ली है. जी हां, सभी किसान को ई-वॉलेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. किसान ई-वॉलेट से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 7:46 AM
बांका : समृद्ध किसान निर्माण के लिए महत्वाकांक्षी प्रयास जल्द ही प्रभावी होना वाला है. किसान को अब पूंजी के आभाव में योजनाओं के लाभ से वंचित रहना नहीं पड़ेगा. इसके लिए कृषि विभाग ने अनोखी तरकीब निकाल ली है. जी हां, सभी किसान को ई-वॉलेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. किसान ई-वॉलेट से ही कृषि संबंधित सामग्री खरीद सकते हैं.
इ-वॉलेट में ही अनुदान की राशि जमा रहेगी. सबसे बड़ी बात यह होगी कि अनुदान की राशि किसान को लाभ लेने से पहले दे दी जायेगी. यानि पहले किसान को अगर यंत्र के लिए चयन किया जाता था, तो किसान को पूर्ण राशि भुगतान कर सामग्री क्रय करनी होती थी. अब ऐसा नहीं होगा ई-वॉलेट में पूर्व से ही अनुदान की राशि जमा रहेगी रहेगी. किसान अपने सुविधानुसार समय-सीमा के अंतर्गत सामग्री खरीद सकते हैं. अनुदान से इतर राशि किसान अपने सुविधा अनुसार जमा करने के लिए स्वतंत्र हैं. दरअसल, पूंजी के आभाव में अक्सर यंत्र की खरीदारी में किसान असमर्थता जाहिर करते थे. अलबत्ता, बड़ी संख्या में लोग लाभ से वंचित भी रह जाते थे. इसीलिए सरकार ने मोबाइल बैकिंग मोड के तहत ई-वॉलेट की योजना तैयार की है.

Next Article

Exit mobile version