लघुशंका करने से मना किया तो गड़ासा मार किया जख्मी

बांका : ईदगाह रोड समीप स्थित बाबूटोला मुहल्ले में दो पक्षों के बीच हुई कहा-सुनी में संवेदक अखिलेश कुमार राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में जख्मी अखिलेश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक के मुताबिक अभी वह खतरे से बाहर है. जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 4:19 AM

बांका : ईदगाह रोड समीप स्थित बाबूटोला मुहल्ले में दो पक्षों के बीच हुई कहा-सुनी में संवेदक अखिलेश कुमार राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में जख्मी अखिलेश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक के मुताबिक अभी वह खतरे से बाहर है. जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर की है. जख्मी अखिलेश के पिता सुरेश प्रसाद राय ने बताया कि बाबूटोला स्थित इंदिरा गांधी आश्रम के समीप रहने वाले झुन्नु यादव पिता रत्तन यादव उनके घर के समीप ही लघुशंका करने लगे.

घर के सदस्यों ने झुन्नु से कहा कि यहां महिलाएं रहती हैं, इसलिए शौचालय का ही प्रयोग करो. इसपर झुन्नु गुस्से में अपने घर गया और गड़ासा लेकर बाहर आया. वहीं दरम्यान अखिलेश डीएम आवास से काम करवाकर घर लौट रहा था. झुन्नु की नजर जैसे ही अखिलेश पर पड़ी, झुन्नु ने सीधे गड़ासा उसके सिर पर मार दिया,

जिससे अखिलेश वहीं अचेत व लहूलुहान होकर गिर पड़ा. झुन्नु ने अखिलेश के छोटे भाई रितेश राय को भी मारकर जख्मी कर दिया. बात बढ़ता देख झुन्नु मौके से फरार हो गया. जबकि अखिलेश के परिजनों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. ज्ञात हो कि अखिलेश पूर्व राजद प्रवक्ता अनंत राय का भाई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version