7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम तोड़ने के दौरान हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आया छात्र, जख्मी

बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर-विशनपुर जाने वाली मार्ग रीगा गांव के समीप आम तोड़ने के दौरान एक स्कूली छात्र हाय वोल्ट तार की चपेट में आकर जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि शंकरपुर गांव निवासी राजु यादव का 12 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार शहर स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में 8वीं कक्षा […]

बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर-विशनपुर जाने वाली मार्ग रीगा गांव के समीप आम तोड़ने के दौरान एक स्कूली छात्र हाय वोल्ट तार की चपेट में आकर जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि शंकरपुर गांव निवासी राजु यादव का 12 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार शहर स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में 8वीं कक्षा का छात्र है. रविवार को विद्यालय बंद रहने के कारण रूपेश अपने कुछ दोस्त के साथ रीगा गांव के समीप नहर के किनारे आम तोड़ने के लिए गया था. रूपेश व एक और छात्र आम का पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था.

इसी दौरान आम पेड़ के समीप से गुजरा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार के चपेट में रूपेश आ गया. हालांकि छात्र को करंट लगते ही बिजली आपूर्ति बंद हो गया. लेकिन जब तक लाईट कटा कि तब तक उक्त छात्र का पैर सहित शरीर का कई अन्य आग से झुलस चुका था. इसके बाद किसी तरह वो पेड़ से नीचे गिरा. पेड़ से नीचे गिरने के साथ ही सभी दोस्त वहां से हल्ला करते हुए गांव के ओर दौड़ पड़ा. जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और छात्र को जख्मी देख आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां छात्र का उपचार किया जा रहा है. उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि शंकरपुर गांव के समीप 11 हजार सहित 440 वोल्ट का तार व पोल काफी जर्जर हो चुका है. जिस कारण इस तरह की घटना हो रही है. इसके पूर्व भी शंकरपुर गांव के समीप हाय वोल्ट तार के चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो चुके है, जबकि आधा दर्जन से अधिक मवेशी की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें