बांका : पीबीएस कॉलेज में वाइफाइ से वंचित हैं विद्यार्थी

बांका : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी अंगीभूत कॉलेज में वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराने की घोषणा आरएमके मंच से की थी. घोषणा के काफी समय बाद पीबीएस में इसके लिए सभी प्रकार के साफ्टवेयर व यंत्र स्थापित किये गये. वाइफाइ सिस्टम संचालित है. परंतु फिर भी 70 फीसदी छात्र-छात्राएं वाई-फाई सुविधा से वंचित हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 6:10 AM
बांका : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी अंगीभूत कॉलेज में वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराने की घोषणा आरएमके मंच से की थी. घोषणा के काफी समय बाद पीबीएस में इसके लिए सभी प्रकार के साफ्टवेयर व यंत्र स्थापित किये गये. वाइफाइ सिस्टम संचालित है. परंतु फिर भी 70 फीसदी छात्र-छात्राएं वाई-फाई सुविधा से वंचित हैं. जो मौजूदा इंटरनेट युग में बेमानी लग रही है.
जानकारी के मुताबिक वाइफाइ के करीब 300-400 छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के बाद कनेक्टिविटी दी गयी है. जबकि पीबीएस कॉलेज में नामांकित विद्यार्थी की संख्या 1600 के करीब है. अलबत्ता, विद्यार्थी लंबे समय से वाइफाइ की सुविधा के लिए आवेदन व शिक्षकों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. दरअसल, वाइफाइ की सुविधा के लिए कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विधिवत अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके बाद संबंधित छात्र को आइडी व पासवर्ड निर्गत किया जाता है, ताकि केवल निबंधित छात्र ही वाइफाइ का प्रयोग कर सके. कॉलेज में यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क है. कॉलेज परिसर तक ही फ्री वाइफाइ की सेवा ली जा सकती है.
निरंतर वाइफाइ सुविधा में भी आफत
फ्री वाइफाइ के बावजूद सही देख-रेख व इंटरनेट प्रॉब्लम की वजह से इसकी सुविधा निरंतर नहीं बनी रहती है. हमेशा इंटरनेट फेल की शिकायत आती रहती है. बताया जाता है कि वाइफाइ संयंत्र संचालित करने के लिए एक भी टेक्निशियन नहीं है. कॉलेज प्राचार्य ने संस्थान के ही एक कर्मी को इसके लिए नियुक्त कर दिया है. इनका काम छात्रों का वाइफाइ के लिए पंजीयन व सुविधा देना है.

Next Article

Exit mobile version