कटोरिया: इंटरस्तरीय हाइस्कूल कटोरिया में पदस्थापित क्लर्क की मनमानी से सिर्फ छात्र ही नहीं, एचएम व शिक्षक भी परेशान हैं. हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षकों ने कई बार उक्त क्लर्क के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी लिखित शिकायत की. लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने से क्लर्क की मनमानी बढ़ती ही जा रही है. एडमिशन सहित अन्य कार्यों में छात्रों से अवैध वसूली करना एवं विरोध करने पर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के साथ गाली-गलौज करना उक्त क्लर्क के लिये आम बात हो गयी है.
नवम वर्ग में चल रहे नामांकन कार्य के लिये प्रधानाध्यापक द्वारा एससी-एसटी एवं सामान्य कोटि के लिये अलग-अलग निर्धारित नामांकन शुल्क की सूची भी जगह-जगह चिपका दी है. लेकिन क्लर्क उमाकांत पंडित द्वारा नामांकन में अवैध वसूली का सिलसिला जारी है. साथ ही नामांकन कराने वाले किसी भी छात्र को रसीद नहीं दिया जा रहा. नवम वर्ग में एडमिशन कराने वाले छात्र चंदा मरांडी ने बताया कि उससे तीन सौ रुपये लिये गये. जबकि एससी/एसटी कोटि के लिये निर्धारित शुल्क की राशि सिर्फ 77 रुपये है. छात्र अनिल हांसदा से 150 रुपये, रमेश हांसदा से 150 रुपये, किशन कोल से 90 रुपये आदि वसूले जाने की शिकायत मिली.
राजबाड़ा गांव के कृष्ण कुमार पांडेय व उसके भाई सुमित कुमार पांडेय ने बताया कि उनसे दो सौ रुपये नामांकन के नाम पर लिये गये, रसीद भी नहीं दिया. जबकि सामान्य कोटि का निर्धारित शुल्क 117 रुपये है. ज्ञात हो कि अब तक कटोरिया हाइस्कूल में नवम वर्ग में करीब छह सौ छात्रों का नामांकन हो चुका है. लेकिन किसी भी छात्र को रसीद तक नहीं मिला. इस संबंध में क्लर्क उमाकांत पंडित ने बताया कि छात्रों की संख्या अधिक रहने के कारण रसीद नहीं दे रहे हैं. अधिक राशि की वसूली के सवाल पर कुछ भी स्पष्ट जवाब क्लर्क ने नहीं दिया. वहीं प्रधानाध्यापक खिरधर दास ने कहा कि उन्होंने क्लर्क को नामांकन प्रभारी बनाया है. नामांकन के लिये निर्धारित शुल्क की सूची भी प्रदर्शित कर दिया है.