मंत्री जी, अब तो पंजवारा को प्रखंड का दर्जा दिलवा दीजिए
मंत्री से मिलकर स्थानीय लोगों ने रखी क्षेत्र की समस्याएं ग्रामीणों ने मंत्री को 11 सूत्री मांगोें का सौंपा ज्ञापन पंजवारा : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में पंजवारा पहुंचे और एनडीए के घटक दलों द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होते हुए […]
मंत्री से मिलकर स्थानीय लोगों ने रखी क्षेत्र की समस्याएं
ग्रामीणों ने मंत्री को 11 सूत्री मांगोें का सौंपा ज्ञापन
पंजवारा : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में पंजवारा पहुंचे और एनडीए के घटक दलों द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होते हुए स्थानीय लोगों की समस्या से रूबरू हुए. इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता रासमोहन ठाकुर एवं अमरकांत जायसवाल ने ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए 11 सूत्री मांग पत्र मंत्री को सौंपा. जिनमें मुख्य रूप से पंजवारा को प्रखंड का दर्जा देने की मांग, पंजवारा स्वास्थ्य केंद्र को अपडेट कर जीर्णोद्धार कराने एवं नियमित रूप से एक एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग के साथ-साथ पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क निर्माण,
किसानों की सिंचाई समस्या को देखते हुए कोरिया डांड़ को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही उच्च विद्यालय परिसर में स्टेडियम के निर्माण की भी मांग की गयी. मांग पत्र में पंजवारा थाना को भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के अलावे चीर नदी के विक्रमपुर घाट से पंजवारा सति थान तक गाइड वाल निर्माण के अलावे पंजवारा काली स्थान में एक हाइटेक सुविधा वाले विवाह भवन निर्माण की भी मंत्री से मांग की.
मंत्री के जनसंवाद में दिखी 2019 की झलक
चीर नदी पर बन रहे पुल के लिए केंद्र ने 60 व राज्य सरकार ने 40 फीसदी दी है राशि :मंत्री
अपने जनसंवाद कार्यक्रम के क्रम में बारी-बारी से दर्जनों लोगों से मिलने के क्रम में खासकर केंद्र सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों का लेखा-जोखा लोगों के बीच रखा. इसी लेखा-जोखा के क्रम में वर्ष 2019 की साफ झलक दिखलायी पड़ी जब मंत्री ने क्षेत्र के चीर नदी पर बन रहे पुल के संबंध में लोगों को बताया कि पुल निर्माण में 60 प्रतिशत राशि केंद्र की एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार ने दी. पुल निर्माण को लेकर राज्य की नीतीश सरकार एवं केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से लोगों को पुल की सौगात मिली है, लेकिन कुछ अवसरवादी लोग पुल निर्माण के शिलापट्ट पर नाम लिखवाते हुए इसे राजनीतिक फायदा के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं.
इसके पूर्व मंत्री का काफिला निर्माणाधीन पुल के कार्य स्थल पर पहुंचे जहां स्थानीय लोगों के साथ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह ने समर्थकों के साथ उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मंत्री ने कार्य करने वाली एजेंसी के कर्मियों से मिलते हुए पुल निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा इस पुल से हजारों लोगों की आशाएं जुड़ी हुई है इसलिए पुल की मजबूती एवं उनकी गुणवत्ता पर जरा सा भी आंच नहीं आये. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय दास, उज्जवल सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष साह, प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, अविनाश सिंह
खड़हरा पंचायत के मुखिया काशीनाथ चौधरी, पंजवारा पंचायत के सरपंच वीरेंद्र दास, पूर्व सरपंच सुनील कुमार सिंह, बाल किशोर सिंह, अमरनाथ मिश्रा, दिगंबर मिश्रा, गुड्डू झा, आनंद शंकर झा, प्रो. विजय किशोर झा, राघवेंद्र झा, महेश मंडल, रमेश मंडल, रोशन झा, दीपक मंडल सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.