कावंरिया पथ का लिया अधिकारियों ने जायजा

बेलहर : कांवरिया पथ पर आधुनिक युग की सबसे आवश्यक दूर संचार व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बीएसएनएल बांका एवं भागलपुर के अधिकारियों ने मंगलवार को जिलेबिया मोड़, नीमा ताल, आधी पहाड़ियों का निरीक्षण किया गया. जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला के कांवरिया पथ का मध्य भाग एवं प्राकृतिक दृष्टि से काफी मनोरम जिलेबिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 6:03 AM

बेलहर : कांवरिया पथ पर आधुनिक युग की सबसे आवश्यक दूर संचार व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बीएसएनएल बांका एवं भागलपुर के अधिकारियों ने मंगलवार को जिलेबिया मोड़, नीमा ताल, आधी पहाड़ियों का निरीक्षण किया गया.

जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला के कांवरिया पथ का मध्य भाग एवं प्राकृतिक दृष्टि से काफी मनोरम जिलेबिया मोड़ पहाड़ी पर किसी भी मोबाइल कंपनी की नेटवर्क सेवा अच्छी नहीं रहती थी. हालांकि नेटवर्क सेवा के लिए बीएसएनएल के द्वारा पिछले वर्ष मोबाइल टावर लगाया गया था. लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को असुविधा हो रही थी.
जिस पर अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर नेटवर्क सुविधा बढ़ाने के लिए जायजा लिया. इस मौके पर डीजीएम भागलपुर, मंडल अभियंता भागलपुर, मंडल अभियंता मोबाइल प्रोजेक्ट भागलपुर के अलावा बांका के पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडेय शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version