चार माह से राशन नहीं मिला

आजमनगरः आजमनगर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के चार माह बाद भी आजमनगर के गरीबों को राशन उपलब्ध नहीं होने के कारण उनकी स्थिति भूखमरी की हो गयी है. जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो चुका है और आजमनगर में वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार बीपीएल परिवार के 36185 एवं एपीएल 32541 तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 6:48 AM

आजमनगरः आजमनगर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के चार माह बाद भी आजमनगर के गरीबों को राशन उपलब्ध नहीं होने के कारण उनकी स्थिति भूखमरी की हो गयी है. जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो चुका है और आजमनगर में वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार बीपीएल परिवार के 36185 एवं एपीएल 32541 तथा अंत्योदय के 5533 गरीब लाभार्थियों को चार माह से राशन केरोसिन उपलब्ध नहीं हो पाया है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू से पूर्व एपीएल, बीपीएल एवं अंत्योदय कूपन पर राशन केरोसिन उपलब्ध होता था. सिर्फ अंत्योदय को बरकरार रखा गया है और फोटो लगाने का कार्य चलाया जा रहा है.

कहते हैं एमओ

प्रमोद कुमार झा ने बताया कि फोटो लगाने का कार्य चल रहा है. प्रखंड के दक्षिण भाग एवं देव गांव पंचायत खुरियाल, जोकड़, केलाबाड़ी, सालमारी में वितरण कराया जा रहा है. वितरण पूरा होने के बाद इसका लाभ उठा सकेंगे.

कहते हैं एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि कार्ड वितरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया. चुनावी कार्य के दौरान जिन पंचायतों में नहीं हो पाया था. संबंधित प्रखंड के एमओ को आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version