प्रभात खबर ने 15 अपराजिताओं को किया सम्मानित

बांका : प्रभात खबर व सहयोगियों के तत्वावधान में चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में बुधवार को अपराजिता सह कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस समारोह में समाज, शिक्षा व समाज के विभिन्न आयामों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया. इन अपराजिताओं को पूर्व सांसद सह बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, अमरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 6:10 AM

बांका : प्रभात खबर व सहयोगियों के तत्वावधान में चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में बुधवार को अपराजिता सह कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस समारोह में समाज, शिक्षा व समाज के विभिन्न आयामों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया. इन अपराजिताओं को पूर्व सांसद सह बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी, डीएम कुंदन कुमार, एसपी चंदन कुशवाहा, बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा, एएसपी अभियान ओम प्रकाश सिंह, कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र राय, डीटीओ अरविंद मंडल सहित अन्य गणमान्य ने मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version