दो दर्जन से अधिक घर जले

-दो दर्जन से अधिक बकरियां भी जलीं -बेघर लोगों के पास खाने-पीने की समस्या बांकाः प्रखंड क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत के भेलाय पैरघा टोला में आग लगने से लगभग दो दर्जन घर जल गये. अगलगी में घर में रखे लाखों के समान जलने की आशंका जतायी जा रही है. घटना गुरुवार के दिन के लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 5:45 AM

-दो दर्जन से अधिक बकरियां भी जलीं

-बेघर लोगों के पास खाने-पीने की समस्या

बांकाः प्रखंड क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत के भेलाय पैरघा टोला में आग लगने से लगभग दो दर्जन घर जल गये. अगलगी में घर में रखे लाखों के समान जलने की आशंका जतायी जा रही है. घटना गुरुवार के दिन के लगभग 12 बजे की है. गांव के पश्चिम की ओर से आग लगी और देखते ही देखते आग की चपेट में पूरा गांव आ गया.पछुआ हवा ने इस आग में घी का काम किया. आग इतनी भयावह थी कि 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित घर को भी अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक पूरा गांव जल चुका था. इस घटना की सूचना भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह को लगी, जो भेलाय के ही रहने वाले हैं, ने मौके पर से ही डीएम साकेत कुमार को इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही बीडीओ प्रतिभा घोष, सीआई राजेश रंजन, हल्का कर्मचारी अजीत कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले का जायजा लिया. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है.

फुल्लीडुमर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के खेसर पंचायत अंतर्गत असगुन्नी गांव में आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया .जानकारी के अनुसार जगदीश राय के घर में गुरुवार को आग लग गयी जिसमें घर में रखे सारा समान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया . सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया रीता देवी ने चुनचुन पंडित हलका कर्मचारी बालमुकंद दास घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने की बात कही .

Next Article

Exit mobile version