भूमि विवाद में मारपीट, छह घायल

कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत बंदरी गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें पंच सदस्य समेत छह लोग बुरी तरह से जख्मी हुए. घायलों में एक पक्ष से वार्ड नंबर ग्यारह के पंच सदस्य मंटु कुमार मंडल (30वर्ष), उसके पिता मूंगदेव मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 7:00 AM

कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत बंदरी गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें पंच सदस्य समेत छह लोग बुरी तरह से जख्मी हुए. घायलों में एक पक्ष से वार्ड नंबर ग्यारह के पंच सदस्य मंटु कुमार मंडल (30वर्ष), उसके पिता मूंगदेव मंडल (65वर्ष) व भतीजी भारती कुमारी (11वर्ष) शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से रमेश मंडल (32वर्ष), मुरारी मंडल (45वर्ष) व सुचित मंडल (75वर्ष) घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा नरेश प्रसाद व डाॅ रश्मि सीमा कुमारी ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.

मारपीट का कारण विवादित जमीन पर दीवार देने व मना करने के दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई बहस व गाली-गलौज है. इसके बाद लाठी, डंडा व रॉड से हुई मारपीट में दोनों पक्ष से तीन-तीन लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष से जख्मी मूंगदेव मंडल ने दासो मंडल, गुड्डु मंडल, मुरारी मंडल, सरजीत मंडल, गुड़िया देवी व कंचन देवी के विरूद्ध आवेदन दिया है. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी मुरारी मंडल ने गांव के ही मूंगदेव मंडल, मंटु मंडल सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version