बांका : तीन नाबालिग बहनों की दुष्कर्म के बाद गला रेत कर हत्या, अवैध संबंध में घटना को दिया गया अंजाम !
बांका :कटोरिया थाने की देवासी पंचायत अंतर्गत करडा गांव में घर में सोयी तीन नाबालिग सगी बहनों की निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्या से पहले दुष्कर्म भी किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. क्योंकि, तीनों बहनों का शव खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते […]
बांका :कटोरिया थाने की देवासी पंचायत अंतर्गत करडा गांव में घर में सोयी तीन नाबालिग सगी बहनों की निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्या से पहले दुष्कर्म भी किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. क्योंकि, तीनों बहनों का शव खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही बांका के एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, कटोरिया थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. मृतकों की पहचान करडा गांव के परमेश्वर यादव की पुत्री पब्बी कुमारी 16 वर्ष, अनीषा कुमारी 10 वर्ष, प्रियंका कुमारी सात वर्ष के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में एसपी चंदन कुशवाहा ने कहा कि मामले की सूक्ष्मता पूर्वक जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किये गये हैं. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडा आदि को बरामद किया गया है. हत्यारों के विरुद्ध पोस्को की धारा और आईपीसी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. एसपी ने कहा कि मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि जायेगी. साथ ही उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है.
बताया जाता है कि हत्या की गयी तीनों नाबालिग बहनों के पिता कामेश्वर यादव आसनसोल में मजदूरी करते हैं. वहीं, मां कुछ दिनों पहले ही तीनों लड़कियों को घर में ही छोड़ कर मायके गयी थीं. हत्या केआरोपित के पिता का नाजायज संबंध तीनों मृत नाबालिग लड़कियों की मां से था. इसी आवेश में आरोपित युवक ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है. करडा गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार की रात घर में कोई नहीं था. तीनों बहनें रात में घर में सो रही थीं. इसी बीच, देर रात अज्ञात लोग घर में घुसे और तीनों नाबालिग बहनों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी.