दुष्कर्म के बाद तीन नाबालिग बहनों की हत्या

कटोरिया(बांका) : कटोरिया थाना क्षेत्र की देवासी पंचायत अंतर्गत करडा गांव में दरिंदों ने सोमवार की देर रात घर में घुस कर तीन नाबालिग सगी बहनों से दुष्कर्म किया और फिर निर्ममतापूर्वक उनकी हत्या कर दी. दरिंदों ने बहनों के शरीर में रॉड भी घुसेड़ दिया. मृतक बच्चियों की उम्र क्रमश: 16 वर्ष, 10 वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 4:21 AM

कटोरिया(बांका) : कटोरिया थाना क्षेत्र की देवासी पंचायत अंतर्गत करडा गांव में दरिंदों ने सोमवार की देर रात घर में घुस कर तीन नाबालिग सगी बहनों से दुष्कर्म किया और फिर निर्ममतापूर्वक उनकी हत्या कर दी. दरिंदों ने बहनों के शरीर में रॉड भी घुसेड़ दिया. मृतक बच्चियों की उम्र क्रमश: 16 वर्ष, 10 वर्ष व 7 वर्ष बतायी जा रही है. घटना के दौरान कमरे में सिर्फ तीनों बहनें ही घर में सोयी हुई थीं. बताया जा रहा कि तीनों बहनों के पिता व भाई पश्चिम बंगाल के आसनसोल में

दुष्कर्म के बाद…
रह कर मजदूरी करते हैं, जबकि घटना के दिन उनकी मां अपने पिता की बीमारी की खबर सुन कर झारखंड स्थित अपने मायके जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनडीह चली गयी थी. रात में तीनों बहनें घर में अकेली सोयी हुई थी, जिसका फायदा उठा कर अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि हत्या से पहले दुष्कर्म हुआ है या नहीं, लेकिन गांव के लोग व परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि तीनों बहनों का शव खून से लथपथ व अर्द्धनग्न हालत में बरामद किया गया है. इसके साथ ही कई अन्य परिस्थितिजन्य तथ्य भी दुष्कर्म की पुष्टि करते हुए दिख रहे हैं.
एसपी भी पहुंचे घटनास्थल पर : घटना की सूचना मिलते ही एसपी चंदन कुशवाहा, बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर एमएम आलम, कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान, आनंदपुर ओपीध्यक्ष रविशंकर कुमार, अवर निरीक्षक रामाशंकर प्रसाद आदि दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी गयी है. तत्काल संदेह के आधार पर पड़ोस की एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडा व लोहे का एक सब्बल भी बरामद हुआ है. घटना की गहन जांच के लिए फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया.
तीन सदस्यीय टीम गठित : घटना की त्वरित निष्पादन के लिए एसपी ने एसडीपीओ बेलहर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की है. इस टीम में एसएचओ कटोरिया, आनंदपुर व चांदन शामिल हैं. इस हत्याकांड में मृत बहनों की मां व उसके मौसा के बीच अवैध संबंध होने की चर्चा भी इस घटना का बड़ा कारण माना जा रहा है. पुलिस को बताया गया है कि मौसा के पुत्रों द्वारा हमेशा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी. उधर घटना को लेकर मृतका की मां ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच : दो सदस्यीय डॉग स्क्वायड की टीम और दो सदस्यीय फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल से लेकर करीब पांच सौ मीटर की दूरी तक जगह-जगह घूम कर कई साक्ष्य इकट्ठा किया. इसके अलावा झाड़ी से एक खून से सना हुआ शर्ट भी बरामद हुआ है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर खून के नमूने, खून से सने मिट्टी के अलावा घटनास्थल पर बरामद अन्य कई साक्ष्यों को इकट्ठा किया. इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया.
बांका के कटोरिया की घटना, अर्द्धनग्न हालत में खून से लथपथ मिला शव
दरिंदों ने बहनों के शरीर में रॉड भी घुसेड़ा
पड़ोसी महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडा व लोहे का एक सब्बल भी बरामद
एसडीपीओ बेलहर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित
मृतका की मां ने अज्ञात
लोगों के विरुद्ध थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
तीनों बहनों की हत्या के सिलसिले में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी-डंडा आदि बरामद हुआ है. पोस्को व आइपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अनुसंधान जारी है. संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि की जा सकेगी. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
चंदन कुशवाहा, एसपी, बांका

Next Article

Exit mobile version