विशनपुर गांव में सरकारी जमीन पर बने एक दर्जन मकान किये जायेंगे ध्वस्त

अतिक्रमण के विरुद्ध सरकारी अभियान के पहले सरकारी जमीन खाली कराने की थमायी नोटिस बांका : थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर गांव में अतिक्रमण के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चलने वाला है. विभागीय जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीन पर निर्मित करीब एक दर्जन मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले अंचल स्तर से करीब 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 3:33 AM

अतिक्रमण के विरुद्ध सरकारी अभियान के पहले सरकारी जमीन खाली कराने की थमायी नोटिस

बांका : थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर गांव में अतिक्रमण के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चलने वाला है. विभागीय जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीन पर निर्मित करीब एक दर्जन मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले अंचल स्तर से करीब 20 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर सरकारी जमीन से हटने की बात कही गयी है. अगर निर्धारित अवधि तक जमीन खाली नहीं की गयी तो, जेसीबी के माध्यम से निर्मित भवन आदि को ध्वस्त कर दिया जायेगा.
इस संबंध में पुलिस प्रशासन को भी जानकारी दे दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज की गयी थी. जिसकी जांच के बाद जमीन को सरकारी पाया गया. सूत्र के मुताबिक जिस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा, उसपर तीन मंजिला आलीशान मकान बना हुआ है. जबकि अन्य कई मकान संबंधित जमीन पर खड़े किये गये हैं.
इन्हें थमायी गयी है नोटिस
पवन सिंह, शर्मानंद सिंह, पंकज सिंह, जयप्रकाश सिंह, अशोक सिंह, रवि सिंह, आशुतोष सिंह, विजय सिंह, डब्लू सिंह, प्रभाकर सिंह, दिनेश सिंह, दीपक सिंह, अमरेश सिंह, गौतम सिंह, नंदकिशोर सिंह, नरेंद्र सिंह, कृष्णानंद सिंह, पंकज सिंह, रुदेश्वरी सिंह व सियाराम सिंह.
अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा कर सरकारी जमीन खाली करने की बात कही गयी है. अगर तय समय-सीमा के अंदर जमीन खाली नहीं की गयी तो अभियान चलाकर संबंधित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. साथ ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
दीपक कुमार, सीओ, बांका

Next Article

Exit mobile version