21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवाज से ऑपरेट होगी घर की विद्युत कनेक्टिविटी

बांका : आधुनिक युग में प्रयोग की लालसा तेजी से विकसित हो रही है. प्रतिदिन नयी-नयी तरकीब ढूंढ़ने की होड़ मची हुई है. इसी कड़ी में एक नौजवानों की टीम ने ऐसे एप्लीकेशन का इजाद किया है, जो घर के सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस को नियंत्रित करेगा. यानी कि मोबाइल के जरिये ही घर में मौजूद […]

बांका : आधुनिक युग में प्रयोग की लालसा तेजी से विकसित हो रही है. प्रतिदिन नयी-नयी तरकीब ढूंढ़ने की होड़ मची हुई है. इसी कड़ी में एक नौजवानों की टीम ने ऐसे एप्लीकेशन का इजाद किया है, जो घर के सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस को नियंत्रित करेगा. यानी कि मोबाइल के जरिये ही घर में मौजूद पंखा, टेलीविजन, मोटर, लाइट सहित अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस को ऑन-आॅफ किया जा सकेगा. खास बात यह है कि पूरे इलेक्ट्रिक यंत्र पर आवाज का भी असर होगा. मोबाइल एप्लीकेशन पर अगर पंखा बंद होने की आवाज निकालेंगे, तो

आवाज से ऑपरेट…
पंखा बंद हो जायेगा. इसी तहर वाइस से ऑन-ऑफ सिस्टम काम करेगा. हैरान मत होइये ऐसा कारनामा हो चुका है. शहर के एचपी गैस एजेंसी के बगल वाले सिंह एंड संस इलेक्ट्रॉनिक दुकान में यह एप्लीकेशन ने काम करना शुरू कर दिया है. बातचीत के दरम्यान एक सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द नये अविष्कार को मार्केट में लांच किया जायेगा. मोबाइल के माध्यम से इलेक्ट्रिक उपकरण नियंत्रित होने के लिए एक सेटअप-बॉक्स घर में लगाया जायेगा. इसके बाद इसका लिंक स्मार्ट मोबाइल से किया जायेगा. स्मार्ट फोन में संबंधित एप भी डाउनलोड किया जायेगा. इन सभी सिस्टम को स्थापित करने में करीब सात हजार से 35 हजार रुपये खर्च होंगे.
देश के किसी कोने से हैंडल होगा आपके घर का इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टिविटी
नये एप्लीकेशन की खासियत यह है कि यह न केवल घर में ही मोबाइल के माध्यम से इलेक्ट्रिक कनेक्विटी को ऑपरेट करेगा. बल्कि देश के किसी कोने में अगर आप हैं, तो वहां से भी अपने घर के इलेक्ट्रिक आइटम को चालू-बंद कर सकते हैं. बताया गया कि यह सिस्टम मोबाइल के ब्लूटूथ, जीएसएम, वाई-फाई से काम करेगा.
चार सदस्यों की टीम ने तैयार किया नयी इलेक्ट्रिक क्रांति:
इस एप्पलीकेशन व डिवाईस को तैयार करने में मुख्य रूप से प्रेम कुमार के निर्देशन में मिथिलेश कुमार सिंह, बिट्टू झा सहित अन्य दो सदस्यों ने काफी मेहनत लगाया है. मिथिलेश ने बताया कि प्रेम कुमार आइआइटीयन हैं. उनकी देख-रेख में यह कार्य संपादित हुआ है. अलबत्ता, इस संयंत्र को निर्माण व बिक्री के लिए विधिवत बिहार स्टार्ट अप में अमलीटेक ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीयन भी कराया गया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें