पिकअप व सवारी गाड़ी में जोरदार टक्कर, मुंडन कराने बाबाधाम जा रहे दर्जनभर श्रद्धालु घायल
बांका : बिहार के बांका में कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया थाना अंतर्गत जिलेबिया मोड़ पर सोमवार की सुबह करीब सात बजे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी और ड्रम लोड पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गये. इस हादसे में सवार गाड़ी पर बैठे […]
बांका : बिहार के बांका में कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया थाना अंतर्गत जिलेबिया मोड़ पर सोमवार की सुबह करीब सात बजे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी और ड्रम लोड पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गये. इस हादसे में सवार गाड़ी पर बैठे करीब एक दर्जन से भी अधिक श्रद्धालु बुरी तरह से जख्मी हो गये. जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से जख्मी श्रद्धालुओं को बेलहर अस्पताल से माया गंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
दुर्घटना के शिकार सभी श्रद्धालु झारखंड के हजारीबाग जिला के कोडरमा बंडा सिंघा गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार रामदेव राणा व मंजू देवी के पुत्र नीरज कुमार (5 वर्ष) व पुत्री किरण कुमारी (एक वर्ष) का मुंडन संस्कार व पूजा-अर्चना के लिए मुंडन-संस्कार कराने सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम जा रहे थे. सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर देवघर जाने के दौरान जिलेबिया मोड़ पर सवारी गाड़ी की जोरदार टक्कर सामने से आ रही पिकअप वैन से हो गयी.
जख्मी लोगों में रामदेव राणा (32), उसकी पत्नी मंजू देवी (27), मां तलबा देवी (50), प्रयाग राणा (41), दर्शन राणा (45), सुमा देवी (40), सोनू राणा (14), अजीत कुमार (7), कुंती देवी (26), सूरजी देवी (34), वीरेंद्र राणा (30) व संजय राणा (26) आदि शामिल हैं. टक्कर के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीख व पुकार से कोहराम मच गया. शोर सुन कर जुटे ग्रामीणों ने वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला.
घटना की सूचना मिलते ही सूइया थाना के अवर निरीक्षक विनोद कुमार पाठक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को बेलहर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चार श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया. जिसमें सोनू राणा, प्रयाग राणा, सुमा देवी व दर्शन राणा शामिल हैं. टक्कर के बाद पिकअप वैन चालक मौके से फरार हो गया.