13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध है खनन विभाग की कार्यशैली

जिला परिषद की सामान्य बैठक जिप अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में खनन विभाग की कार्यशैली, जिले की सिंचाई व्यवस्था, विकास कार्यों में अधिकारियों की भूमिका, किसानों को खाद व बीज मुहैया कराने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बांका : लंबे समय के बाद समाहरणालय स्थित […]

जिला परिषद की सामान्य बैठक जिप अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में खनन विभाग की कार्यशैली, जिले की सिंचाई व्यवस्था, विकास कार्यों में अधिकारियों की भूमिका, किसानों को खाद व बीज मुहैया कराने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.

बांका : लंबे समय के बाद समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक जिप अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में खनन विभाग की कार्यशैली, जिले की सिंचाई व्यवस्था, विकासात्मक कार्यों में अधिकारियों की भूमिका, किसानों को खाद व बीज मुहैया कराने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सर्वप्रथम जिप अध्यक्ष ने अनुपस्थित पदाधिकारियों पर एतराज जताया. अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
बाद में जिप की चली कार्रवाई में अधिकतर सदस्यों ने खनन विभाग के कार्यशैली पर कई सवाल दागे. जिससे सदन का माहौल गर्म हो गया. जिप सदस्य रफीक आलम, नरेश यादव, रणवीर यादव व बांका प्रमुख बमबम यादव, विजय सिंह आदि ने खनन पदाधिकारी पर विभिन्न अवैध बालू घाटों से अवैध बालू उत्खनन कराने का सीधा आरोप लगया. उग्र जिप सदस्यों ने जिले में ओवरलोडिंग व अवैध उत्खनन में खनन पदाधिकारी संलिप्तता का आरोप लगाया. जिस मामले को लेकर सभी सदस्य आक्रोशित दिखे. एवं खनन पदाधिकारी पर प्रपत्र क गठन पर भी बल दिया. ओवरलोडिंग मामले में डीआरडीए के डायरेक्टर सह डीटीओ को भी घेरा,
कहा कि जिले में ओवरलोडिंग जारी है, सभी मुख्य मार्गों पर झारखंड आदि से लगातार ओवरलोडिंग वाहनों का प्रवेश हो रहा है. सभी सदस्य इस मामले की जांच पर अडे हुए थे, कहा कि मामले में शीघ्र कार्रवाई हो. इसके अलावे बदुआ डैम में बेलहरना केनाल खुदाई व पुल पुलिया निर्माण कार्य में मची लूट का मुद्दा भी छाया रहा. अधिकतरण जिप सदस्यों ने कहा कि करोड़ो की लागत से यहां जीणोद्धार का कार्य चल रहा है. बावजूद संवेदक के द्वारा इस योजना को लूट की योजना बना दी गयी है. नहर की खुदाई में जबरदस्त लूट मची हुई है. जिस पर जिप अध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए टीम गठित करने की बात कही.
बताया जा रहा है कि डीडीसी, डीटीओ व जिप अध्यक्ष के निगरानी में दस दिन के अंदर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गयी है. बैठक में डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीटीओ अरबिंद मंडल, जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह, जिप सदस्य मनोज बाबा आिद मौजूद थे.
बिजली व पीएम आवास का मुद्दा रहा जोरों पर
जिप की बैठक में अधिकतर सदस्यों ने कहा कि बिजली विभाग गांवों को बिजली से नहीं जोड़ रही है. जब भी जिप सदस्य इस मामले को लेकर विभाग को फोन करते हैं तो कभी सीधा जबाव नहीं मिलता है. जिप सदस्यों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब ग्रामीण विभाग में रुपये देते हैं तब बिजली विभाग उस गांव में बिजली का कार्य करते हैं. साथ ही पीएम आवास में भी फुल्लीडुमर सहित अन्य प्रखंडों में आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक के द्वारा बतौर चढ़ावा लेने का आरोप लगाया गया है. जिप सदस्यों ने कहा है बिना चढ़ावा के आज के तिथि में एक भी आवास नहीं बन रहा है. वहीं बांका प्रमुख बमबम यादव द्वारा गलत तरीके लखनौडीह गांव में अन्यत्र मनरेगा भवन बनाये जाने पर आपत्ति जतायी गयी है. जिप सदस्य अशोक सिंह ने बैठक में बिज्जीखरबा सिंचाई प्रमंडल द्वारा नहरों की खुदाई में घोर अनियमितता की बात उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें