बिहार : बांका में अलग-अलग हादसों में चार बच्ची की नदी में डूबने से मौत

बांका : बिहार के बांका में गुरुवार को अलग-अलग घटित घटना में नदी में डूबने से चार बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. जानकारी के अनुसार धोरैया थाना क्षेत्र के पैर पंचायत अंतर्गत दूधसिमर राय टोला का सात बच्चा बगल के गेरूआ नदी में स्नान करने गया हुआ था. इसी दौरान स्नान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 4:53 PM

बांका : बिहार के बांका में गुरुवार को अलग-अलग घटित घटना में नदी में डूबने से चार बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. जानकारी के अनुसार धोरैया थाना क्षेत्र के पैर पंचायत अंतर्गत दूधसिमर राय टोला का सात बच्चा बगल के गेरूआ नदी में स्नान करने गया हुआ था. इसी दौरान स्नान करने क्रम में गहरे पानी में उतर जाने कारण तीन बच्ची की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि चार अन्य बच्चों को मृतक परिवार के ही एक रिश्तेदार जो वहां पहले से कपड़ा साफ कर रहा था. जिसने बच्चों को डूबते देखा तो उसने तैर कर चार अन्य बच्चों को बचा लिया.

मृतक बच्ची में मेदी राय का पुत्री शिवारानी कुमारी(10), छेदी राय का पुत्री नंदन कुमारी(10) व मंगल राय की पुत्री अंजलि कुमारी (7) शामिल है. बताया जा रहा है कि शिवानी व नंदनी दोनों आपस में चचेरी बहन थी. जिनके परिवार में शादी समारोह की तैयारी भी चल रही थी.

वहीं, दूसरी घटना में बाराहाट थाना क्षेत्र के पंजवारा सबलपुर की एक बच्ची की मौत चंडीडीह बालू घाट में डूबने से हो गयी. बताया जा रहा है गांव के बगल में सबलपुर गांव निवासी मो. जहांगीर की पुत्री सालो (12)किसी काम से बालू घाट की ओर गयी थी. जिस दौरान वह घाट के गड्ढे में चली गयी और उनका मौके पर ही मौत होगयी. दोनों परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version