बहू को भी जब ब्लू फिल्म के धंधे में धकेलने का परिवार वालों ने किया प्रयास तो….

बांका : बिहार के बांका में एक परिवार ब्लू फिल्म निर्माण का धंधा चला रहा है. परिवार वालों ने घर की बहू को भी इस धंधे में धकेलने की पूरी कोशिश की, पर बहू इस साजिश की शिकार होने के लिए तैयार नहीं हुई. इसकी वजह से ससुराल वालों ने पीड़िता के साथ बुरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 9:42 PM

बांका : बिहार के बांका में एक परिवार ब्लू फिल्म निर्माण का धंधा चला रहा है. परिवार वालों ने घर की बहू को भी इस धंधे में धकेलने की पूरी कोशिश की, पर बहू इस साजिश की शिकार होने के लिए तैयार नहीं हुई. इसकी वजह से ससुराल वालों ने पीड़िता के साथ बुरी तरह मारपीट कर घर से निकाल दिया है. अंतत: घरवालों से तंग आकर घर की ही बहू इसके विरुद्ध खड़ी होकर अपने परिवारों वालों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है.

इस बाबत पीड़िता ने मंगलवार को एसपी से सभी घटनाओं को सुनाते हुए इस धंधे को रोकने की गुहार लगायी. दिये गये आवेदन के मुताबिक रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोढली मोहनपुर में एक व्यक्ति अपने ही घर में ब्लू फिल्म बनाने का गोरख धंधा चलाता है. पीड़िता ने बताया कि न उसका भैंसुर, सास व दो ननद भी इसमें शामिल हैं. खास बात यह भी कि इनके घर में बने कई अश्लील वीडियो व सीडी मार्केट में देखी भी जा रही है. अश्लील सीडी से आरोपित रोज मोटी रकम भी कमा रहे हैं.

एक दिन पीड़िता को ब्लू फिल्म के धंधे में झोंकने का प्रयास किया. इस पर पीड़िता ने साफ मना कर दिया. इसके बाद घर वालों ने उसे बुरी तरह मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. पीड़िता ने अश्लील सीडी भी प्रमाण के स्वरूप आइजी, डीआइजी सहित एसपी को सौंपा है.

ब्लू फिल्म में क्षेत्र की गरीब युवतियों को किया जा रहा शामिल

पीड़िता ने बताया कि घर के ही कमरे में सभी उपकरण के साथ युवक-युवतियों के अश्लील हरकत को फिल्माया जा रहा है. इतना ही नहीं ब्लू फिल्म के कारोबार में आर्थिक रूप से तंग युवक-युवतियों को भी इसमें धकेला जा रहा है. अबतक कितनों की जिंदगी इसमें झुलस गयी है. उन्होंने दोषी की पहचान कर अविलंब कार्रवाई की मांग की. साथ ही पीड़ित ने इस धंधे को रोकते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.

कहते हैं एसपी

पीड़िता ने आवेदन व एक अश्लील सीडी दिया है. जिसके बाद रजौन थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद इस कांड में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाये जायेंगे उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. (चंदन कुमार कुशवाहा, एसपी बांका)

Next Article

Exit mobile version