लगातार हो रही बारिश से रहें सजग, कटाव वाले तटबंधों को चिह्नित करके करें दुरुस्त

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करते रहने का निर्देश बांका : जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में मंगलवार को आंतरिक संसाधन व बाढ़-सुखाड़ की एक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान डीएम ने प्रखंडवार गत बैठक की गहन समीक्षा की. सभी सीओ को बाढ़ व सुखाड़ को लेकर लगातार क्षेत्र का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 5:46 AM

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करते रहने का निर्देश

बांका : जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में मंगलवार को आंतरिक संसाधन व बाढ़-सुखाड़ की एक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान डीएम ने प्रखंडवार गत बैठक की गहन समीक्षा की. सभी सीओ को बाढ़ व सुखाड़ को लेकर लगातार क्षेत्र का निरीक्षण करने की बात कही. नवनियुक्त सीओ पूर्व सीओ के द्वारा दिये गये प्रतिवेदन को अच्छी तरह समझकर ऊंचे स्थानों का चयन करने का निर्देश दिया. खासकर बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों का खाता नंबर कलमबद्ध करने की बात कहीं. कार्य के मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को दी गयी.
वही कटाव वाले तटबंधों आदि को चिह्नित कर उसका निष्पादन करने की बात कहीं गयी. इस कार्य में हल्का कर्मचारी को भी लगाने का निर्देश दिया गया. पांच नये मध्यम नाव, इन्फ्लैटेबुल मोटरबोर्ड तीन, 100 लाइफ जैकेट को तत्काल सुनिश्चित करने, लाइटिंग व्यवस्था के लिए स्थानीय जेनेरेटर व टेंट वाले को तैयार रखने की बात कहीं. डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नही होगी. शिथिल पड़ने वाले संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है. बैठक में अपर समाहर्ता, भूमि सुधार अपर समाहर्ता के अलावा सभी सीओ आदि मौजूद थे.
पांच नये मध्यम नाव, तीन मोटरबोट, 100 लाइफ जैकेट की तत्काल व्यवस्था करने व लाइटिंग व्यवस्था के लिए स्थानीय जेनेरेटर व टेंट वालों को तैयार रखने का डीएम ने दिया निर्देश
नपं अध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने डीएम को मुहल्ले की समस्याओं से कराया अवगत
बांका नगर परिषद के अध्यक्ष रौनक सिंह सहित विभिन्न वार्डो के वार्ड पार्षद मंगलवार को डीएम से मुलाकात कर मुहल्ले की समस्याओं से अवगत करते हुए इसका निदान करने की मांग की. मौके पर वार्ड संख्या 01, 03, 12 व 15 के वार्ड पार्षदों ने मुहल्ले में बिजली नहीं रहने की शिकायत की. वार्ड पार्षदों ने कहा कि चक्काडीह कच्छू टोला में लाइट नहीं है. वार्ड 12 के ठाकुर टोला एवं तुरी टोला में बिजली पोल नहीं गड़ा गया है. वार्ड-15 के वार्ड पार्षद ने कहा कि वार्ड में पोल नही रहने से बांस के सहारे उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे है. जिससे हमेशा किसी अनहोनी का चिंता बनी रहती है. मौके पर डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारी को वार्ड वासियों की समस्या का अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा वार्ड 25 के वार्ड पार्षद ने बांका-कटोरिया मुख्या मार्ग से संत जोसेफ स्कूल जाने वाली मार्ग के समीप अक्सर दुर्घटना होने की बात कहीं. जिस पर डीएम ने कार्यपालक अभियंता एनएच भागलपुर को मुख्य मार्ग पर ट्राइंबल स्टेप लगाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version