मुंगेर/ बांका : बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड की बरुई पंचायत के बरुई, गोबड्डा के टांडी और गंगटा थाने के दहियार गांव में वज्रपात से मां-बेटे सहित चार की मौत हो गयी. साथ ही धान की रोपनी कर रही तीन महिलाएं घायल हो गयीं. बरुई गांव निवासी गौतम यादव की पत्नी फूलमणि देवी और पुत्र सिंटू कुमार खेत में काम कर रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आने से मां और बेटे की मौत हो गयी. जबकि, रोपनी कर रही बरुई के सुनील यादव की पत्नी सुलेखा देवी और स्व.सुधीर यादव की पत्नी सुलो देवी और अजय यादव की पुत्री शिला कुमारी घायल हो गयी. वहीं, गोबड्डा पंचायत के टांडी गांव निवासी 45 वर्षीय कपिलदेव बिंद धान की रोपाई कर रहा था उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
इधर एक अन्य घटना में गंगटा थाना क्षेत्र के गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर वन पंचायत के दढ़ियार गांव में वज्रपात से गणेश यादव की मौत हो गयी. बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से दो किसानों के अलावा एक बैल की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में तीन अन्य लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गये. बहजोरा तांती टोला निवासी सन्नी कुमार(18) खेत में हल चला रहा था. इसी दौरान बारिश के बीच हुई वज्रपात से सन्नी कुमार व उनके एक बैल की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना डुमरिया पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव में घटी, जहां गांव के गोपी मंडल (52) खेत में धान का बिछड़ा उखाड़ रहे थे. इसी दौरान वे भी वज्रपात की चपेट में आ गये. चिकित्सक ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया. जमुआ गांव के ज्योतिष पासवान व शिवदानी पासवान तथा बहजोरा जीराबिहार गांव निवासी नरेश पंडित जख्मी हो गये.