बासुकीनाथ जा रहे भक्तों से भरी ऑटो ट्रक से टकरायी, एक की मौत

रजौन : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर खैरा मोड़ के पास सोमवार की दोपहर एक ऑटो ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में ऑटो सवार बाराटीकर दौना गांव के सुभाष यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में मृतक के समधी अधीन यादव के अलावा देवेंद्र यादव, महेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 4:12 AM

रजौन : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर खैरा मोड़ के पास सोमवार की दोपहर एक ऑटो ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में ऑटो सवार बाराटीकर दौना गांव के सुभाष यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में मृतक के समधी अधीन यादव के अलावा देवेंद्र यादव, महेश यादव, कमली यादव शामिल हैं. मृतक के भाई उमेश यादव ने रजौन थाने में ऑटो चालक दिलावर यादव के पुत्र नितेश यादव उर्फ नित्यानंद यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि उसके भाई अपने समधी सहित अन्य के साथ एक ऑटो पर सवार होकर बासुकीनाथ धाम दूध चढ़ाने जा रहे थे. इसी दौरान खैरा मोड़ के पास साइड लेने के दाैरान एक खड़े ट्रक से जा टकराई और मौके पर भाई की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ऑटो में मृतक सहित अन्य जख्मियों को लेकर गांव की तरफ आने के दौरान उसके भाई के शव को मुरादपुर के पास उतार कर भाग निकला. रजौन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version