सड़क हादसों में तीन कांवरियों सहित चार लोगों की मौत, जाम
बौंसी में दो व रजौन में एक कांवरिये की गयी जान शंकरपुर गांव के पास बेकाबू ट्रक ने बालक को रौंदा, मौत बौंसी/बांका/रजाैन : जिले में अलग-अलग हादसों में तीन कांवरियों सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक आठ वर्षीय बालक भी शामिल है. बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर श्याम बाजार स्थित दिव्या […]
बौंसी में दो व रजौन में एक कांवरिये की गयी जान
शंकरपुर गांव के पास बेकाबू ट्रक ने बालक को रौंदा, मौत
बौंसी/बांका/रजाैन : जिले में अलग-अलग हादसों में तीन कांवरियों सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक आठ वर्षीय बालक भी शामिल है. बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर श्याम बाजार स्थित दिव्या पब्लिक स्कूल के पास सोमवार की सुबह सड़क
सड़क हादसों में…
दुर्घटना में सुपौल के दो कांवरिया पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं चार कांवरिये जख्मी हो गये. सुपौल के छातापुर प्रखंड स्थित ग्वालपाड़ा गांव के 11 कांवरियों का दल 16 अगस्त को सुल्तानगंज से जल उठा कर देवघर में जलार्पण के बाद बासुकीनाथ में पूजा अर्चना कर बौंसी-हंसडीहा के रास्ते ऑटो पर सवार होकर सिंहेश्वरनाथ जा रहे थे. इसी दौरान श्याम बाजार के पास सामने से आ रही कंटेनर से टक्कर होने पर 55 वर्षीय सियाराम राय व उनकी 50 वर्षीय पत्नी धनवंतरी देवी की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी तेतरी देवी (40) पति गणेश प्रसाद, रंजना देवी (30) पति सुरेंद्र शर्मा, मीना देवी (35) पति जय नारायण यादव, पार्वती देवी (35) पति फूलचंद मेहता को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
अस्पताल में तैनात चिकित्सक ऋषिकेश सिन्हा ने बताया कि जख्मी मीना देवी और तेतरी देवी की हालत चिंताजनक है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा मुख्य मार्ग को दिव्या पब्लिक स्कूल के पास सड़क पर बांस लगाकर जाम कर दिया गया और कंटेनर के दोनों पहियों से हवा निकाल दी. दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक फरार होने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही बौंसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और दोनों शव को उठवाकर एंबुलेंस के जरिये पोस्टमार्टम के लिए बांका अस्पताल भिजवाया. पुलिस अधिकारी ने जख्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कंटेनर को जब्त कर लिया है.
बेकाबू ट्रक ने बालक को रौंदा, मौत
सदर थाना क्षेत्र के बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर शंकरपुर गांव के पास सोमवार की अहले सुबह ट्रक ने आठ वर्षीय बालक को कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. चमरेली गांव निवासी पिंटू दास का छोटा पुत्र नीतेश कुमार सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान बांका से ढाकामोड़ की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. पिता ने बताया कि बड़ा पुत्र भागलपुर बरारी गंगाघाट से पवित्र जल उठाकर डाकबम बन कर बांका भयहरण स्थान में जलाभिषेक के लिए आ रहा था. उसकी सेवा के लिए छोटा पुत्र शंकरपुर स्थित बालू धर्मकाटा के पास खड़ा था. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग आदि को लेकर करीब पांच घंटा तक सड़क जाम कर दी. इस दौरान मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में कई स्कूल बस भी फंसे रहे. लोगों ने शंकरपुर धर्मकांटा में भी तोड़फोड़ किया. जाम की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया. बीडीओ विजयचंद्रा ने मौके पर मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिया. साथ ही पंचायत के मुखिया ने कबीर अंत्येष्टी के तहत तीन हजार नगद दिया. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुये अंत:परीक्षण के सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को तेलिया स्थित आइटीआइ के समीप जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक व खलासी भागने में सफल रहे.