10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अवैध उत्खनन, डंपिंग व ओवरलोडिंग नहीं चलेगी : डीएम

जब्त शराब को नष्ट करने का दिया निर्देश बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिले में अवैध उत्खनन व ओवरलोडिंग की रोकथाम को लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय वेश्म में टास्क फोर्स की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला से सटे झारखंड के सीमा पर के सभी चेकपोस्ट को दुरुस्त करने, अवैध […]

जब्त शराब को नष्ट करने का दिया निर्देश

बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिले में अवैध उत्खनन व ओवरलोडिंग की रोकथाम को लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय वेश्म में टास्क फोर्स की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला से सटे झारखंड के सीमा पर के सभी चेकपोस्ट को दुरुस्त करने, अवैध उत्खनन, डपिंग व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने व बिना नंबर प्लेट के दोपहिया, चारपहिया, ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाहनों की सघन जांच करने, नो इंट्री में खड़े मालवाहक वाहनों की सघन तलाशी लेने आदि का सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही मुख्य मार्ग के समीप सभी ढाबा की सघन जांच करने की बात कहीं. डीएम ने कहा कि जिले में किसी भी सुरत पर अवैध उत्खनन, भंडारण व ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं होगी. इसके लिए खान निरीक्षक, डीटीओ, थानाध्यक्ष व उत्पाद विभाग आदि को आपसी सामंजस्य स्थापित कर छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. खासकर जिले के रजौन थाना क्षेत्र के गोपालपुर, दामोदर,
सिंहनान, राजवरण बांका के मजलिसपुर, लखनौड़ी, डांड़ा, मिर्जापुर, डोमाखांड़, कुनौनी, भयहरण स्थान धौरेया के बससिट्टा, भतुचक, रणगांव पंजवारा के सिंगेश्वरी, बौंसी के सुखनिया नदी, कुडरों, संझोतरी, कैरी शंभूगंज के बराहा क्षत्रहार, बेलहर के सहौरा, कुमरसार, बभुनिया आदि क्षेत्रों में लगातार सघन छापेमारी का निर्देश दिया गया. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि जिला अंतर्गत भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर दर्जनों ढाबा मौजूद है. जिसके अगल-बगल खनिल लदे ट्रकों की सघन जांच करें. जांच में अनियमितता पाये जाने पर वाहन को जब्त करते हुये वाहन मालिक व चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करें. अवैध उत्खनन व डंपिंग करने वाले को चिह्नित कर उससे खनिज मूल्य, स्वामित्व व दंड अध्यारोपित कर मांग पत्र के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहीं. अवैधकर्त्ता के द्वारा पत्र में सन्निहित राशि का भुगतान नहीं करने पर उनके उपर वसूली के लिए निलामी पत्र मुकदमा भी दायर करने का निर्देश दिया गया. जिला नियंत्रण कक्ष में भी वायरलेस सेट रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न थाना से विनष्टीकरण का 16-17 मामला प्राप्त हुआ है. जिस पर डीएम ने एसडीओ व एसडीपीओ की उपस्थिति में जब्त शराब को नष्ट करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें