फरार हार्डकोर नक्सली योगेंद्र गिरफ्तार

बेलहर (बांका) : रांगा पंचायत के श्रीनगर गांव से पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एक हार्डकोर नक्सली योगेंद्र मरांडी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली अपने घर में मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 6:44 AM

बेलहर (बांका) : रांगा पंचायत के श्रीनगर गांव से पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एक हार्डकोर नक्सली योगेंद्र मरांडी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली अपने घर में मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस अभियान में बेलहर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार के साथ सीआरपीएफ व एसएसबी सुईया के जवान भी शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बेलहर थाना कांड संख्या 127/18 का नामजद है. 16 मई 2018 की रात पिपराटिल्ला गांव से मंटू खैरा के सहयोगी हार्डकोर नक्सली विनोद हेंब्रम व उसकी एक महिला साथी नक्सली बसंती हेंब्रम उर्फ सलोनी उर्फ खुशबू अपने साथी नक्सलियों के साथ पिपराटिल्ला गांव में आगे की रणनीति को लेकर एक मीटिंग कर रहे थे. इसी बीच पुलिस को नक्सली के जुटने की भनक लग गयी. पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर विनोद हेम्ब्रम व बसंती हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया था.
उसके पास से पुलिस को तीन कट्टा व पांच 3.15 एमएम का कारतूस बरामद हुआ था, लेकिन मौके पर से गिरफ्तार नक्सली योगेंद्र मरांडी अपने अन्य साथी के साथ भागने में सफल हो गया था. इस घटना को लेकर थाना में आठ नक्सलियों को नामजद बनाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इसमें विनोद हेंब्रम, सलोनी, प्रकाश यादव उर्फ लिटरा, नेपाली यादव, मंटू खैरा का चचेरा भाई मुन्ना खैरा उर्फ मुरली खैरा, श्यामसुंदर हेंब्रम उर्फ सोमरा हेंब्रम, योगेंद्र मरांडी एवं शर्मा खैरा का नाम शामिल है. नामजदों में गुरुवार को पुलिस ने योगेंद्र मरांडी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे एसएसबी सहायक कमांडेंट हेमंत कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सीआरपीएफ सहायक उप समादेष्टा अमरजीत पंडित सहित कई पुलिस जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version