बांका : सदर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के समीप चांदन नदी में सोमवार को पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीण सुबह शौच के लिए नदी की ओर गया था. जहां ग्रामीणों में एक सादा प्लास्टिक में लपेटा हुआ शव को देखा. इसे देख ग्रामीणों ने गांव में आकर इसकी जानकारी आम लोगों को दी. सूचना मिलते ही धीरे-धीरे काफी संख्या में आस-पास गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. जिसके बाद शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
Advertisement
चांदन नदी में अज्ञात महिला का शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बांका : सदर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के समीप चांदन नदी में सोमवार को पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीण सुबह शौच के लिए नदी की ओर गया था. जहां ग्रामीणों में एक सादा प्लास्टिक में लपेटा हुआ शव को देखा. इसे देख […]
पुलिस के मुताबिक साक्ष्य छुपाने के लिए नदी में शव को बहाया है
सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, एसआइ भगवान कुमार, शत्रुघ्न कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंची और प्लास्टिक में लपेटा शव को खोलवाया. जिसमें एक महिला का शव मिला. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि मृतका का उम्र करीब 40 वर्ष के आस-पास है. साक्ष्य को छुपाने के लिए किसी ने शव को नदी की धार में छोड़ दिया है. जो पानी के बहाव में विशनपुर गांव के समीप आ गया. आगे उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व का शव है. हालांकि शव की पहचान के लिए आस-पास के थाना को भी सूचना दी गयी है. साथ ही महिला की हत्या या आत्महत्या हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement