बालिका छात्रावास में मेडिकल टीम ने की छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच

प्रथम दिन 84 छात्राओं की हुई जांच आज भी होगी जांच कटोरिया : प्रभात-खबर में 28 अगस्त मंगलवार को छपी शीर्षक ‘छात्रावास में जेनेरेटर नहीं, शौच को जंगल जाती है छात्राएं’ खबर को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने गंभीरता से लिया. उनके निर्देश पर मंगलवार को रेफरल अस्पताल की मेडिकल टीम मुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 6:30 AM

प्रथम दिन 84 छात्राओं की हुई जांच

आज भी होगी जांच
कटोरिया : प्रभात-खबर में 28 अगस्त मंगलवार को छपी शीर्षक ‘छात्रावास में जेनेरेटर नहीं, शौच को जंगल जाती है छात्राएं’ खबर को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने गंभीरता से लिया. उनके निर्देश पर मंगलवार को रेफरल अस्पताल की मेडिकल टीम मुक्ति निकेतन परिसर स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय पहुंची. डाॅ रवींद्र कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने छात्रावास की 84 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की. जिसमें एक दर्जन छात्राएं इंफ्लुएंजा (सर्दी, खांसी व बुखार), पंद्रह छात्राएं चर्म रोग, 25 छात्राएं पेट दर्द आदि से पीड़ित मिली. जिसमें साजन कुमारी, आरती कुमारी, स्नेलहता कुमारी, ममता कुमारी, मंजू कुमारी, छोटी कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रीति कुमारी, रानी कुमारी, सरिता कुमारी, सुमानी कुमारी, मुन्नी कुमारी, संगीता कुमारी, निभा कुमारी आदि शामिल हैं.
पीड़ित छात्राओं को सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. बुधवार को पुन: मेडिकल टीम बालिका छात्रावास पहुंच कर छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच करेगी. मेडिकल टीम में डाॅ रवींद्र कुमार के साथ डा जीशान अली व एएनएम प्रियंका कुमारी भी शामिल थे. मेडिकल टीम ने छात्राओं को स्वस्थ रहने से संबंधित कई टिप्स भी दिये. जिसमें अपने शरीर व कपड़ों को साफ-सुथरा रखना, नाखून काटना, शुद्ध पानी पीना, बरसात के दिनों में उबाल कर ठंडा किया हुआ पानी पीना, कै-दस्त या अपच की शिकायत पर ओआरएस का घोल पीना आदि सलाह शामिल हैं. इस मौके पर छात्रावास प्रभारी वकील मंडल, शिक्षक बबलू कुमार, विनोद कुमार, नरेश कुमार, शिक्षिका बेबी सिंहा, महिला गार्ड जानकी कुमारी, चंदा कुमारी व तारा कुमारी मौजूद थे. ज्ञात हो कि राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में अनुसूचित जाति के वर्ग प्रथम से दशम तक की कुल 231 छात्राएं नामांकित हैं. जहां राज्य सरकार की ओर से उन्हें पठन-पाठन, आवासीय व भोजन आदि की सारी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती है. जिला के विभिन्न प्रखंडों की छात्राएं यहां पढ़ाई करती हैं.
जेनेरेटर के अभाव में छात्राओं को हो रही है परेशानी
राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में अनुसूचित जाति की कुल 231 छात्राएं नामांकित हैं. लेकिन इस छात्रावास में जेनेरेटर के अभाव में छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली कटने के बाद से टंकी में पानी नहीं चढ़ पाने के कारण छात्राओं को शौच के लिये भी जंगल जाना पड़ता है. जिससे हमेशा असुरक्षा की स्थिति बनी रहती है. बिजली गुल होने के बाद समूचा छात्रावास अंधेरे में डूब जाता है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. इस संबंध में छात्रावास के प्रभारी वकील मंडल ने बताया कि जेनेरेटर की मांग को लेकर कल्याण विभाग को पांच बार लिखित आवेदन दिया गया. लेकिन आज तक जेनेरेटर उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
शिक्षकों के वेतन भी है लंबित
इस छात्रावास में पदस्थापित शिक्षकों का वेतन पिछले पंद्रह महीनों से लंबित है. जिससे शिक्षक भूखमरी व आर्थिक तंगी की समस्या से जूझने को विवश हैं. शिक्षक बबलू कुमार व विनोद कुमार को लगातार पंद्रह महीनों से वेतन नहीं मिला है. अन्य शिक्षकों का भी वेतन करीब आठ महीनों से बकाया है. शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों से यथा शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है.
प्रभात-खबर को साधुवाद
मुक्ति निकेतन के संस्थापक अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ने बालिका छात्रावास की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर प्रभात-खबर को साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि बालिका छात्रावास की खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सजग हुआ. मेडिकल टीम ने छात्राओं के स्वास्थ्य की भी जांच शुरू की. उन्होंने अन्य समस्याओं के निदान की दिशा में भी जिला के वरीय अधिकारियों से पहल करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version