दुधमुंहे बच्चे की गला दबाकर हत्या
मां ने लगाया गोतनी पर आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार धोरैया : धनकुंड थाना क्षेत्र के बलियास गांव में सोमवार की रात एक दुधमुंहे बच्चे की नाक मुंह दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक मो मंजर का नौ माह का पुत्र फरहान बताया जाता है. जानकारी के अनुसार बच्चे की मां लाडली बच्चे को सोये […]
मां ने लगाया गोतनी पर आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
धोरैया : धनकुंड थाना क्षेत्र के बलियास गांव में सोमवार की रात एक दुधमुंहे बच्चे की नाक मुंह दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक मो मंजर का नौ माह का पुत्र फरहान बताया जाता है. जानकारी के अनुसार बच्चे की मां लाडली बच्चे को सोये अवस्था में छोड़ बगल एक शादी समारोह में गीत गाने गयी थी. जब वह वापस लौटी तो बच्चे को खाट पर नहीं देखकर शोर मचाया. परिवार वालों ने खाफी खोजबीन की तो बच्चे का शव घर के पिछवाड़े एक तालाबनुमा गड्ढे के ऊपर घास पर मिला. सूचना पर मंगलवार की अहले सुबह धनकुंड थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा अपने दलबल के साथ गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस संदर्भ में मृतक की मां लाडली के बयान पर थाना में छोटी गोतनी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोतनी बीबी शाहनी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि दोनों गोतनी के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. गोतनी पर बच्चे का मुंह नाक दबाकर हत्या करने की बात कही गयी है.