सड़क पर फिर लगायी दुकानें, दो हो गये गिरफ्तार और छह ने भरे जुर्माना
बांका : आदत अतिक्रमणकारियों को सही रास्ते पर लाने के लिए प्रशासनिक अभियान ने जोर पकड़ लिया है. सीओ सुजीत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. पुलिस बल व जेसीबी के सहायता से करीब दर्जनों दुकान को सड़क से हटाया गया. यह अभियान थाना समीप से शुरु होकर […]
बांका : आदत अतिक्रमणकारियों को सही रास्ते पर लाने के लिए प्रशासनिक अभियान ने जोर पकड़ लिया है. सीओ सुजीत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. पुलिस बल व जेसीबी के सहायता से करीब दर्जनों दुकान को सड़क से हटाया गया. यह अभियान थाना समीप से शुरु होकर गांधी चौक, पोस्टऑफिस लेकर शास्त्री चौक के आगे तक चलाया गया. जबकि प्रशासन की अतिरिक्त टीम ने गांधी चौक से लेकर कटोरिया बस स्टैंड तक भी अतिक्रमणकारी के विरुद्ध अभियान चलाया.
इस दौरान छह दुकानदारों से करीब पांच हजार जुर्माना की राशि वसूल की गयी. अतिक्रमण के विरुद्ध चले इस अभियान से मार्केट में हलचल मच गयी. दुकानदार अपनी दुकान समेट कर भागते दिखे. जबकि दो दर्जन से अधिक सड़क पर लगाये गुमटी को दुकानदार बंद कर फरार हो गये. प्रशासनिक टीम ने सभी गुमटी वाले का नाम भी चिह्नित कर लिया है. इनसे कानूनी तौर पर निपटने की तैयारी है. वहीं इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले शिवाजी चौक स्थित फल विक्रेता प्रवीण कुमार व सहयोगी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां अंतिम चेतावनी के साथ पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.