14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 12 व 51 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए लोगों ने भरा पर्चा

पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पैक्सों से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 12 एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 51 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

अमरपुर. आगामी 26 नवंबर को प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पैक्सों से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 12 एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 51 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि रतनपुर मकदुमा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए आकाश सिंह, सलेमपुर से रूपनारायण राय, सुनील मंडल व सुभाष मंडल, कुशमाहा से संदीप अग्रवाल, फतेहपुर से निरंजन मांझी, विशनपुर से राजेश कुमार सिंह, कोलबुजुर्ग से पिंटू मंडल, गोरगम्मा से धीरेंद्र चौधरी, शोभानपुर से नीलमोहन कुमार, तारडीह से पवन भारती एवं गरीबपुर पैक्स से बमबम साह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया में लगे कर्मियों को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रतीक राज ने पूरी पारदर्शिता के साथ नामांकन पर्चा दाखिल कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ ने बताया नामांकन प्रक्रिया बुधवार तक चलेगी. तत्पश्चात नामांकन प्रपत्रों की जांच कर प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गयी. उधर विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड परिसर में पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखें.

पैक्स अध्यक्ष के लिए 23 एवं 63 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए लोगों ने भरा पर्चा

बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र के 12 पैक्सों के लिए पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों की चुनाव आगामी 26 नवंबर को प्रथम चरण में होनी है. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में दूसरे दिन भी मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया जारी रही. विभिन्न पैक्स के लिए पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 23 एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 63 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए जोगडीह दुधारी पैक्स से अभिषेक कुमार, आनंद कुमार व विजय पंजियारा, करमा से पंकज कुमार मांझी, छत्रपाल से विजय यादव, सादपुर लकड़ीकोला से राजेंद्र प्रसाद मंडल, विजय यादव, पूजा कुमारी व बबलू मंडल, दक्षिणी कटेली से अर्जुन यादव व संजय यादव, रैनिया जोगडीहा से निरंजन प्रसाद सिंह, दीपक कुमार सिंह व रोहित कुमार सिंह, डांड़ा से अनील कुमार सिंह, अनील कुमार सिंह व निरंजन कुमार, ककवारा से उपेंद्र नारायण सिंह व गोपाल शर्मा एवं लोधम से नीलम देवी, संतसेवी कुमार पिंटू, नरेश यादव व आशोक यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इसके अलाव विभिन्न पंचायतों से कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 64 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है. इसके पूर्व सोमवार को समुखिया पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए श्रवण कुमार, छत्रपाल से विकास कुमार व चुटिया जमुआ से पंकज कुमार एवं समुखिया पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 11 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन पर्चा दाखिल करने की आज अंतिम तिथि निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें