23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच तस्कर सहित 12 शराबी गिरफ्तार

पांच तस्कर सहित 12 शराबी गिरफ्तार

बांका. उत्पाद विभाग ने जिला अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी अभियान के तहत कई तस्करों व शराबियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बौंसी थाना अंतर्गगत डिगरी पहाड़ी गांव के समीप वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से 21.3 लीटर विदेशी शराब के साथ बाराहाट चंगेरी मिर्जापुर के संतोष कुमार व प्रिंस कुमार गिरफ्तार किया है. वहीं बांका थाना अंतर्गत डहरलंगी गांव से 5 लीटर चुलाई शराब के साथ बिट्टू मरांडी को गिरफ्तार किया है. कटोरिया थाना अंतर्गत घघरीजोर गांव से विमल मंडल को 2 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है. साथ ही कटोरिया थाना अंतर्गत दयालपुर गांव से 5 लीटर चुलाई शराब के साथ रबिन पुझार को गिरफ्तार किया गया है. उधर धोरैया थाना अंतर्गत फत्तूचक चेक पोस्ट पर खुजुरकोरमा के अरविंद सिंह को दूसरी बार शराब सेवन करने के आरोप में रिपीट ऑफेन्डर के रूप में उत्पाद थाना बांका में अभियोग दर्ज किया गया है. इसके अलावा बेलहर थाना अंतर्गत तरैया मोड़ के समीप मो. छोटू को भी दूसरी बार शराब सेवन करने के आरोप में रिपीट ऑफेन्डर के रूप में उत्पाद थाना बांका में अभियोग दर्ज किया गया है. इसके अलावा अन्य 10 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. जिले के किसानों को सबौर में मिल रहा मक्का उत्पादन का प्रशिक्षण

बांका. जिले के किसानों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र सबौर में तीन दिवसीय मक्का उत्पादन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसका समापन आज होना है. यह प्रशिक्षण कृषि विश्वविद्यालय सबौर के वरीय वैज्ञानिक डा. राजेश कुमार के नेतृत्व में दी जा रही है. जिसमें जिला कृषि विभाग आत्मा द्वारा 33 संपोषित किसानों को शामिल किया गया है. इस संबंध में अधिकारी ने बताया है कि बामेती पटना के निर्देशानुसार मक्का एवं मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में बिहार सरकार के चतुर्थ रोड मैप के तहत मक्का का क्षेत्रफल बढ़ाने की योजना है. बांका जिले के किसानों का मक्का एक प्रमुख फसल है. सरकार की योजना एवं किसानों की प्रयास से मक्का फसल के क्षेत्रफल विस्तार करते हुए जिले को मक्का उत्पादन में अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी किसानों को मक्के के उत्पादन के विभिन्न पहलुओं मृदा परिकलन, बीज चयन, रोपन तकनीक, कीट रोग प्रबंधन, सिंचाई पद्धतियां और फसल कटाई तकनीक पर प्रशिक्षण विस्तार पूर्वक दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें