एमडीएम की दाल में छिपकली, 50 बच्चे पहुंचे अस्पताल

बांका : सूइया थाना अंतर्गत चांदन प्रखंड क्षेत्र के धनुवसार पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय बरगुनिया में सोमवार को एमडीएम के दाल में छिपकली मिलने के बाद अफरातफरी मच गयी. अचानक कुछ बच्चों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में विद्यालय के लगभग पचास छात्र-छात्राओं को ऑटो व एंबुलेंस द्वारा रेफरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 8:08 PM

बांका : सूइया थाना अंतर्गत चांदन प्रखंड क्षेत्र के धनुवसार पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय बरगुनिया में सोमवार को एमडीएम के दाल में छिपकली मिलने के बाद अफरातफरी मच गयी. अचानक कुछ बच्चों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में विद्यालय के लगभग पचास छात्र-छात्राओं को ऑटो व एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल कटोरिय में भर्ती कराया गया. जहां सभी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद करीब तीन घंटे तक ऑबजर्बेशन में रखा गया. चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है.

वहीं, बरगुनिया स्कूल में एमडीएम में छिपकली निकलने की घटना के बाद कटोरिया पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर कर खूब हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा, एमडीएम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इम्तियाज, कटोरिया बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल, एमडीएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उज्वल कुमार, जिला साधनसेवी उदय कुमार झा, बीइओ अशोक कुमार, कटोरिया सह चांदन एमडीएम प्रभारी सुभाष चंद्र पंडित आदि रेफरल अस्पताल पहुंचे और भर्ती छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. अधिकारियों ने स्कूल के एचएम वीरेंद्र कुमार आजाद, रसोइया रंभा देवी व मौजूद अभिभावकों व बच्चों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version