पति व पत्नी के बीच जब आयी ”तीसरी”, तो चंडी बनी ”जितनी”

कटोरिया : वैवाहिक जीवन में जब पति व पत्नी के बीच तीसरी औरत की इंट्री होने की जानकारी मिली तो जितनी देवी महाअष्टमी के मौके पर चंडी (दुर्गा) का रूप धारण करने को मजबूर हो गयी. महाअष्टमी के मौके पर जहां एक ओर क्षेत्र की महिला श्रद्धालु मां दुर्गा के दरबार में पहुंच कर डलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 1:50 AM
कटोरिया : वैवाहिक जीवन में जब पति व पत्नी के बीच तीसरी औरत की इंट्री होने की जानकारी मिली तो जितनी देवी महाअष्टमी के मौके पर चंडी (दुर्गा) का रूप धारण करने को मजबूर हो गयी. महाअष्टमी के मौके पर जहां एक ओर क्षेत्र की महिला श्रद्धालु मां दुर्गा के दरबार में पहुंच कर डलिया चढ़ा कर अखंड सुहाग की कामना कर रही थी.
वहीं दूसरी ओर तीन छोटे-छोटे बच्चों की मां जितनी देवी मायके व ससुराल के सदस्यों के साथ तेलंगवा गांव पहुंच गयी. वहां प्रेम जाल में फंसे पति तुलसी दास को ढूंढ कर निकालते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पीड़िता जितनी देवी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. ताकि उसका वैवाहिक जीवन नरक में तब्दील होने से बच सके. जानकारी के अनुसार आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा गांव निवासी तुलसी दास दिल्ली में दाल फैक्ट्री में मजदूरी करता है.
वहीं तेलंगवा गांव के भी अमृत दास परिवार व बच्चों के साथ रहकर मजदूरी करता है. पीड़िता जितनी देवी ने बताया कि दिल्ली में ही अमृत दास की पुत्री रिंकु कुमारी के प्रेम जाल में उसका पति तुलसी दास फंस गया है. पिछले छह माह से सिर्फ गाली-गलौज करते रहता है. पैसा भी देना बंद कर दिया है. जबकि उसे दो पुत्र पवन कुमार व रावण कुमार व एक पुत्री रानी कुमारी है.
इधर पता चला कि पति तुलसी दास चोरी-छिपे दिल्ली से आकर घर जाने की बजाय तेलंगवा में रिंकु के यहां रह रहा है. बुधवार को तेलंगवा गांव पहुंच जितनी देवी ने चंडी का रूप धरा और पति को सुरक्षित वापस करने को लेकर हंगामा कर दिया. इसके बाद जुटे ग्रामीणों की भीड़ के बाद पुलिस भी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद तुलसी दास को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version