14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन के अंतराल में बहियार के एक ही कुएं से मिली मां-बेटी की लाश

बाराहाट : थाना क्षेत्र के भंगा बहियार स्थित एक कुएं में मंगलवार को ढाई वर्षीय एक बच्ची की शव बरामदगी के बाद बुधवार को उसी कुएं से बच्ची की मां का शव पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को बहियार के कुएं में ग्रामीणों ने एक महिला का शव पानी की सतह […]

बाराहाट : थाना क्षेत्र के भंगा बहियार स्थित एक कुएं में मंगलवार को ढाई वर्षीय एक बच्ची की शव बरामदगी के बाद बुधवार को उसी कुएं से बच्ची की मां का शव पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को बहियार के कुएं में ग्रामीणों ने एक महिला का शव पानी की सतह पर देखा. शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुएं से शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही एक ही कुएं में एक दिन के अंतराल में मां-बेटी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं पुलिस भी मां-बेटी के शव को बरामद करने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है.
मालूम हो कि मंगलवार को पहले बच्ची का शव बरामद होने के बाद पुलिस इस अज्ञात शव को किसी हत्या से जोड़ रही थी, लेकिन दूसरे दिन बच्ची की मां का शव मिला. पुलिस ने बताया है कि दोनों शव की पहचान कर ली गयी है. मृतका की मां पथरा गांव निवासी अन्नपूर्णा देवी ने शव की पहचान करते हुए पुलिस को बताया है कि उनकी पुत्री मृतक अंजली देवी कुछ दिनों से सदमे में थी, क्योंकि एक सप्ताह पूर्व मेरे इकलौते पुत्र संतोष कुमार (17 वर्ष) की पेट में अचानक दर्द के बाद दिल्ली में मौत हो गयी थी.
उस घटना के बाद से मेरी पुत्री सदमे में थी और हमेशा जान दे देने की बात कहती थी. हो ना हो उसी को लेकर उन्होंने अपनी बेटी के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने थाना में यूडी केस दर्ज कर ली है.
एक ही कुएं से मां-बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
पथरा गांव से कुछ ही दूरी पर भंगा बहियार स्थित एक कुआं में अपनी सबसे छोटी पुत्री के साथ मां ने डूबकर जान दे दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी बनी हुई है. मालूम हो कि मृतक अंजली देवी की शादी असरगंज बाजार में विनोद कुमार मंडल से दस वर्ष पूर्व हुई थी. इसमें उसे दो पुत्री चार वर्षीय शिवानी व ढाई वर्षीय माधुरी थी.
पति मजदूरी करने के लिए दिल्ली चला गया था. इसके कारण वह अपने बच्चे के साथ मायके में मां और पिता दीप नारायण मंडल के साथ रह रही थी. सप्ताह भर पूर्व उसके इकलौता भाई की दिल्ली में मौत हो गयी. इसके बाद से महिला सदमे में थी. हालांकि दीप नारायण के परिवार में अब उनकी छोटी बेटी सुनैना देवी जिसकी शादी भागलपुर में हुई है और मृतका की एक पुत्री शिवानी मौजूद है.
उधर घटना के बाद उसके पति मंगलवार को जब अपने ससुराल पथरा गांव पहुंचे तो पत्नी और छोटी पुत्री की खोज की, लेकिन दोनों को कहीं अता पता नहीं मिलने के बाद बाराहाट थाना में पत्नी व पुत्री के गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज करायी थी. लेकिन दूसरे ही दिन मामले ने नया मोड़ ले लिया. इस घटना के बाद मृतक परिजनों के घरों में शोक का माहौल व्याप्त है.
पुत्री शिवानी बार-बार अपनी मां और बहन को खोज रही है. इस तरह की घटना गांव में चर्चा का विषय है. हालांकि वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया है कि मामले को लेकर थाना में मृतका अंजली देवी के मां के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें