शादी का झांसा देकर नाबालिग महादलित से किया दुष्कर्म, न्याय के लिए भटक रहा है पीड़ित परिवार

बांका : बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र के वैदपुर गांव में एक महादलित नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर गांव के ही एक युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों को लेकर कभी मुखिया तो कभी ग्राम कचहरी के सरपंच के यहां पहुंच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 1:47 PM

बांका : बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र के वैदपुर गांव में एक महादलित नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर गांव के ही एक युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों को लेकर कभी मुखिया तो कभी ग्राम कचहरी के सरपंच के यहां पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रही हैं. जानकारी के अनुसार वैदपुर गांव के ही नवम वर्ग की छात्रा को गांव के ही अमरजीत कुमार यादव पिता गोपाल यादव ने शादी का झांसा देकर कई दिनों तक चोरी छुपे यौन शोषण करता रहा. इस बीच अमरजीत युवती को लेकर अपने ननिहाल में जाकर तीन दिनों तक रहा. लेकिन जब शादी करने की बात कही तो शादी करने से इन्कार कर गया.

वहीं, शादी की जिद करने पर अमरजीत ने युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की. साथ ही हल्ला करने पर जान से मार देने की धमकी दी. मुखिया व सरपंच से न्याय नहीं मिलने से रविवार की रात पीड़ित युवती के परिजनों ने ग्रामीणों की बैठक बुलायी ताकि उसे न्याय मिल सके. लेकिन आरोपित अमरजीत के दबंगई के सामने ग्रामीण भी नतमस्तक हो गये. ग्रामीणों ने आरोपित युवक के दबाव में तुगलकी फरमान सुनाते हुए कहा कि पीड़िता भी दोषी है. ऐसे में पीड़िता की शादी के लिए पीड़िता के परिजन को बीस हजार रुपये देने का फैसला सुनाया. लेकिन पीड़िता व उसके परिजन इस फैसला से संतुष्ट नहीं हुए. ऐसे में उसने अब शंभुगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.

पंचायत के मुखिया राजीव रंजन ने बताया कि मामला सही है, लेकिन युवती को समाज में न्याय मिलना मुश्किल है. थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. अभी तक किसी के द्वारा लिखित रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. अगर लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराया गया तो दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version